Ranchi News: नये साल में नये पिकनिक स्पॉट भी हैं तैयार

Ranchi News : नये साल का जश्न मनाने के लिए हम सब बेकरार हैं. लोगों पर नये साल के जश्न की खुमारी चढ़ने लगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 12:39 AM

रांची. नये साल का जश्न मनाने के लिए हम सब बेकरार हैं. लोगों पर नये साल के जश्न की खुमारी चढ़ने लगी है. ऐसे में लोगों ने पिकनिक मनाने के लिए फॉल और अन्य जगहों की सैर करने की योजना बनायी है. नये साल में नये पिकनिक स्पॉट भी लोगों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं.

रोज आइलैंड की बात है जुदा

रांची से करीब 10-15 किमी दूर अनगड़ा के पास गेतलसूद स्थित रोज आइलैंड की खूबसूरती जन्नत से कम नहीं है. इन दिनों इस खूबसूरत आइलैंड को एक बेहतर डेस्टिनेशन भी माना जाता है. रोज आइलैंड गेतलसूद डैम का ही एक हिस्सा है. यहां शाम के समय जब सूर्य की रोशनी पड़ती है, तो आसपास का नजारा देखते ही बनता है. पहले यहां सरसों की खेती भी होती थी. यहां बीच में सैलानियों द्वारा गंदगी फैलाने के कारण स्थानीय लोगों ने उनके आने पर रोक लगा दी थी. लेकिन अब नव वर्ष के समय आप यहां का आनंद लेने जा सकते हैं और पिकनिक मना सकते हैं. इस समय लोग इस नये स्पॉट पर पिकनिक मनाने के लिए बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं. साथ ही यहां प्री-वेडिंग और एलबम की शूटिंग भी चल रही है.

प्रकृति की गोद में बसा है

बाघमुंडा

रांची से 80 किमी दूर गुमला जिले में बसिया के निकट तिर्रा के बंबियारी गांव में प्रकृति की गोद में बाघमुंडा बसा हुआ है. खूंटी की ओर से तोरपा होते हुए यहां पहुंचा जा सकता है. सड़क भी अच्छी है, जिससे पर्यटक यहां दो से ढाई घंटे में पहुंच पाते हैं. बीच जंगल में चट्टानों के बीच से गिरती पानी की मोटी धार किसी शानदार फॉल से कम नहीं है. इस बड़े जल स्रोत से निकलती चौड़ी नदी इलाके की सुंदरता में चार चांद लगा रही है. नदी और झरने का पानी इतना शुद्ध है कि लोग उसे खाना बनाने के इस्तेमाल में भी ला रहे हैं. नदी के पास पहुंचने के लिए पार्किंग स्थल से करीब 50 सीढ़ी नीचे उतरना पड़ता है. यहां अभी पर्यटकों की भीड़ लग रही है. यहां पार्किंग की भी सुविधा है. स्थानीय लोगों ने कई स्टॉल लगा रखे हैं. ज्यादातर पर्यटक खाना बनाने की व्यवस्था कर वहां पहुंच रहे हैं. नदी में लगातार एक-दो फीट पानी बहता रहता है. किनारे पर बालू का भंडार और बलुई नदी बच्चों को खेलने के लिए आकर्षित कर रही है. जंगल, नदी और पहाड़ पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं.

देखने लायक है सूरसू वैली का नजारा

यदि आप सूरसू वैली नहीं गये हों, तो एक बार जरूर जायें. यहां की सर्पिली सड़क और घाटी का नजारा देखने लायक है. यहां आप इत्मीनान से लोगों की भीड़ से दूर पिकनिक मना सकते हैं. यह आपके पिकनिक स्पॉट के लिए बिल्कुल नयी जगह होगी, जहां आपको बार-बार जाने का दिल करेगा. यह रांची से 46 किमी की दूरी पर है. रांची से जोन्हा बाजार से होते हुए स्कूल मोड़ के पास से बायें एक रास्ता जाता है, जो गोला निकल जाता है. उस रास्ते के बीच में ही सूरसू वैली देखने को मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version