झारखंड की इन 14 बड़ी सड़क परियोजना को मिली स्वीकृति, दुमका-हंसडीहा पथ पर भी बनेगा पुल
upcoming road project in jharkhand : राज्य में 14 बड़ी सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है, अभी फिलहाल 514.59 करोड़ की ही योजनाओं को स्वीकृति दी गयी है. इसमें से एक पुल का निर्माण भी कराया जायेगा.
Jharkhand State Road Project रांची : पथ निर्माण विभाग ने राज्य में 14 बड़ी सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति दे दी है. विभाग इसकी प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए आगे की कार्रवाई कर रहा है. कुल 514.59 करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति अभी दी गयी है. इसमें से एक पुल का निर्माण कराया जायेगा. दुमका-हंसडीहा पथ पर करीब 11 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कराया जायेगा. इन सड़कों में से अधिकतर ग्रामीण सड़कें थी. उसे पथ निर्माण विभाग ने ग्रामीण कार्य विभाग से अपने अधीन ले लिया है. इसके बाद उसका निर्माण कराया जा रहा है. सड़कों की मजबूतीकरण व चौड़ीकरण के काम के साथ ही राइडिंग क्वालिटी में सुधार किया जायेगा.
दो साल से नहीं मिली थी स्वीकृति :
जानकारी के मुताबिक, पथ निर्माण विभाग में दो साल से योजनाअों को स्वीकृति नहीं मिली थी. सरकार ने नयी योजनाओं के क्रियान्वयन पर रोक लगायी थी. नये शिड्यूल ऑफ रेट (एसओआर) बनने के बाद अब योजनाअों के लिए डीपीआर तैयार हो रहा है. ऐसे में योजनाअों को भी स्वीकृति देना संभव हो रहा है.
इन योजनाओं को मिली प्रशासनिक स्वीकृति
सड़क का नाम जिला राशि
एनएच 100 पुलिस लाइन से नावाडीह पथ चतरा 38.91 करोड़
सलटुआ मोड़-खारसो-मतौली मोड़ पलामू 88.46 करोड़
गर्डी (एनएच 114 ए पर)-सरडीहा पथ दुमका 33.24 करोड़
जुम्मन मोड़ से बुटबेरिया-लोधरिया मोड़ जामताड़ा 39.92 करोड़
नाला से अफजलपुर पथ जामताड़ा 63.75 करोड़
बरवाडीह से हुटार पथ लातेहार 34.85 करोड़
राजदाहासे फुलझीझरी-गनपुरा पथ पाकुड़ 41.64 करोड़
सिमपुर से राधानगर (पश्चिम बंगाल सीमा तक) पाकुड़ 78.05 करोड़
बुढ़ा खुखरा से कुरकुरा-मांडर पथ रांची 35.15 करोड़
दुमका-हंसडीहा पथ पव उच्च स्तरीय पुल दुमका 11.01 करोड़
दुमुही चौक से महेशपुर-बसंतराय पथ गोड्डा 6.91 करोड़
चंदवा-महुआ मिलान-मैक्लुसकीगंज पथ लातेहार 10.69 करोड़
महुआडांड़ से नेतरहाट पथ लातेहार 18.78 करोड़
कोटालपोखर से बंगाल सीमा तक साहेबगंज 13.23 करोड़
Posted By : Sameer Oraon