ranchi university news : मारवाड़ी कॉलेज में एमसीए के नये सत्र का आगाज
मारवाड़ी कॉलेज में एमसीए विभाग में सोमवार को नये सत्र (2024-26) के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन व ओरिएंटेशन प्रोग्राम हुआ.
रांची. मारवाड़ी कॉलेज में एमसीए विभाग में सोमवार को नये सत्र (2024-26) के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन व ओरिएंटेशन प्रोग्राम हुआ. प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि एमसीए विभाग मारवाड़ी कॉलेज का प्रतिष्ठित वोकेशनल विभाग है. रांची विवि का सर्वाधिक प्लेसमेंट कॉलेज के एमसीए विभाग से होता है. सैकड़ों छात्रों ने कोर्स पूरा करने के बाद विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट प्राप्त किया है. छात्रों को अनुशासित रहते हुए कक्षा में नियमित रहने का सुझाव दिया. विभाग के को-ऑर्डिनेटर डॉ घनश्याम प्रसाद ने छात्रों को सलाह दी कि वे अपने कौशल का विस्तार करते हुए कम्यूनिकेशन स्किल का विस्तार करते रहें. उन्होंने बताया कि छात्र विभिन्न स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का सर्टिफिकेट प्राप्त करते हुए इस लिंक-डीन पोर्टल पर अपलोड करते रहें. प्लेसमेंट सेल के कोऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती ने छात्रों को प्लेसमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम व कोर्स के पूरा हो जाने के बाद प्लेसमेंट सेल की संभावनाओं के बारे में बताया. इस अवसर पर शिक्षिका प्रो अनुभूति श्रीवास्तव, प्रो दीप्ति प्रसाद, प्रो शिवनंदन राम मौजूद थे.
रांची विवि : पीजी परीक्षा 27 से, केंद्र में संशोधन
रांची विवि प्रशासन ने एमए, एमएससी, एमसीकॉम सेमेस्टर-02 (सत्र 2023-26) रेगुलर व वोकेशनल की 27 नवंबर से आरंभ होनेवाली परीक्षा के लिए केंद्र में संशोधन कर दिया है. 20 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है