Loading election data...

रांची के होटलों से लेकर गली-मोहल्लों में होगी New Year की धूम, कहीं DJ का धमाल तो कहीं फायर शो…

आज रात 12 बजते ही पूरा शहर जश्न में डूब जायेगा. शहर के होटल, क्लब और पार्क में नये साल के स्वागत में जश्न मनेगा. मस्ती होगी. कहीं मुंबई, तो कहीं दिल्ली के डीजे का धमाल होगा. कहीं बेली और सांबा डांस होगा, तो कहीं फायर शो खास होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2022 8:36 AM

New Year 2023: नववर्ष 2023 के स्वागत को हर कोई बेकरार है. हर उम्र व हर वर्ग के लोग जुट गए हैं. होटलों से लेकर गली-मोहल्लों में धूमधड़ाका होगा. आज रात 12 बजते ही पूरा शहर जश्न में डूब जायेगा. शहर के होटल, क्लब और पार्क में नये साल के स्वागत में जश्न मनेगा. मस्ती होगी. कहीं मुंबई, तो कहीं दिल्ली के डीजे का धमाल होगा. कहीं बेली और सांबा डांस होगा, तो कहीं फायर शो खास होगा.

रेडिशन ब्लू में ड्रामेबाज बैंड

यहां राजधानीवासी ग्रैंड बॉल रूम में ड्रामेबाज बैंड के साथ डीजे का मजा ले सकेंगे. डांस फ्लोर के साथ-साथ अनलिमिटेड प्रीमियम बेवरेजेज और लाविश बुफे रहेगा. वहीं, वाटरफ्रंट में गाला डिनर की सुविधा है. लाइव इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक भी रहेगा. सेल्स एंड मार्केटिंग निदेशक ए बनर्जी ने बताया कि रात आठ बजे धमाल शुरू होगा. दोनों जगहों के लिए स्टैग चार्ज 6499, कपल चार्ज 12,999 रुपये, पांच से 14 साल के लिए 3,250 रुपये है. फॉरेन टीम परफॉरमेंस देगी.

नये अंदाज में होगा स्वागत

कांके रोड स्थित ग्रीका में नये अंदाज में नये साल का स्वागत होगा. नयी दिल्ली के अहसास बैंड और कोलकाता के डीजे स्नेहा का परफॉरमेंस खास होगा. जीएम अभिषेक मल्लिक ने बताया कि लोगों के मनोरंजन की पूरी सुविधा है. ग्रीस की तर्ज पर आज की रात ओपा कार्यक्रम होगा. इसमें प्लेट तोड़ने की परंपरा निभायी जायेगी. ग्रीस में शुभ दिन पर प्लेट तोड़ना शुभ माना जाता है. यहां जेंट्स स्टैग चार्ज 4,000 रुपये, फीमेल स्टैग 3,000 रुपये और कपल चार्ज 6,500 रुपये है. रात आठ बजे कार्यक्रम शुरू होगा.

क्रेटर डीजे का मचेगा धमाल

मोका कैफे एंड बार, लालपुर चौक में कोलकाता के क्रेटर डीजे की धूम होगी. वहीं नॉन डीजे वाले एरिया में फैमिली डिनर की भी व्यवस्था है. यहां इंट्री रात आठ बजे शुरू होगी. दोस्तों और फैमिली के साथ इंज्वॉय करने का बेहतर मौका है. न्यू इयर के हिसाब से लाइट, इफेक्ट्स की व्यवस्था की गयी है.

Also Read: New Year 2023: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिये झारखंड तैयार, इन बातों का रखें खास ख्याल, बरतें सावधानी
बैंड, डीजे के साथ गेम्स का भी मजा

लाइन टैंक तालाब स्थित होटल लीलैक में 31 दिसंबर को नये साल का स्वागत थ्रीलिंग डीजे और बैंड के परफॉरमेंस के साथ किया जा रहा है. इसमें कपल इंट्री 6999 रुपये है. वहीं फैमिली के साथ स्टैग इंट्री 4000 और किड्स इंट्री फीस 2500 रुपये है. सीनियर मैनेजर कौशिक दत्ता ने बताया कि गाला डिनर, रेट्रो नाइट, थ्रीलिंग डीजे, बैंड खास होंगे. कार्यक्रम रात आठ बजे शुरू होगा. कई गेम्स भी होंगे.

रांची जिमखाना क्लब में झूमेंगे डीजे सुकेतू के संग

नये साल को इंज्वॉय करने के लिए डीजे सुकेतू को खास तौर पर बुलाया गया है. यहां कार्यक्रम रात आठ बजे शुरू होगा. लोग लजीज व्यंजनों का मजा ले सकेंगे. वहीं, सदस्यों के मनोरंजन के लिए शो एंड स्टॉपर्स द बैंड को भी बुलाया गया है.

सांबा डांस ग्रुप सबको थिरकायेगा

जेल रोड स्थित कायरो बार एंड लाउंज में नये वर्ष की स्वागत की पूरी तैयारी है. आज रात मुंबई के डीजे राहुल और मुंबई से ही सेलिब्रेटी बार टेंडर रहेंगे. यूनिक तरीके से कॉकटेल एवं मॉकटेल सर्व करेंगे. निदेशक कुश अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली का सांबा डांस ग्रुप रहेगा. छह कलाकारों की यह टीम मनोरंजन करेगी. साथ-साथ फायर शो, जगलिंग शो भी होगा. कई खास व्यंजन भी रहेंगे.

ओपेन डांस फ्लोर व म्यूजिक खास, अनलिमिटेड फूड भी

लाइनटैंक रोड स्थित स्काई स्कैप बार एंड लाउंज में फायर शो, दिल्ली के डीजे शो, ओपन डांस फ्लोर और म्यूजिक खास होंगे. संचालक श्वेताभ ने बताया कि यहां कपल इंट्री 6000, मेल स्टैग 4000 और फीमेल स्टैग 3000 रुपये है. अनलिमिटेड वेज और नॉन वेज फूड का आनंद उठा सकते हैं. कार्यक्रम शाम सात बजे से रात 12 बजे तक चलेगा.

पार्क प्राइम में मल्टीकुजीन बुफे के साथ लाइव म्यूजिक का मजा

मोरहाबादी स्थित पार्क प्राइम में 31 दिसंबर को लाइव म्यूजिक का आनंद उठा सकते हैं. ऑपरेशन मैनेजर पंकज आनंद ने बताया कि मल्टीकुजीन बुफे के साथ लाइव म्यूजिक खास होगा. इसमें बड़ों के लिए 999, टैक्स और किड्स के लिए 549 रुपये व टैक्स है. यह आयोजन पार्क प्राइम के रेस्टोरेंट में होगा.

राजधानी के पार्कों में हर दिन हाे रहा सेलिब्रेशन

तरंग वाटर पार्क

तरंग वाटर पार्क, ओरमांझी में नये साल के स्वागत की तैयारियां कर ली गयी हैं. 31 दिसंबर और एक जनवरी को डांस, सिंगिंग और आतिशबाजी का मजा ले सकेंगे. डायरेक्टर संजय चौधरी ने बताया कि यहां सिर्फ फैमिली व बच्चों को इंट्री मिलेगी. आज शाम सात बजे से रात 12 बजे तक कार्यक्रम होंगे. एक जनवरी को दिनभर मस्ती कर सकते हैं.

फन कैसल पार्क

रातू स्थित फन कैसल पार्क को नव वर्ष को लेकर आकर्षक रूप से सजाया गया है. पार्क में लगे ड्रैगन कोस्टर, वाटर कोस्टर, गो कार्ट, कैटरपिलर, स्काई ट्रेन और बोटिंग का आनंद उठा सकेंगे. पार्क निदेशक नितेश नाथ शाहदेव ने बताया कि पार्क में बच्चों के लिए नये राइड्स लाये गये हैं.

हरमू पटेल पार्क

पार्क कॉन्ट्रेक्टर अनिल सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर को कई फैमिली एकजुट होगी. खाने-पीने की व्यवस्था की गयी है. यहां झूला के साथ सुंदर पार्क का आनंद उठा सकते हैं. नये साल का स्वागत परिवार के साथ किया जा सकता है.

चिल्ड्रेन पार्क

मोरहाबादी स्थित चिल्ड्रेन पार्क में न्यू इयर मेला लगा है. एडवेंचर जोन भी आकर्षण का केंद्र होगा. बच्चों के लिए कई एक्टिविटी होगी. आज डांस प्रतियोगिता खास है. पार्क के निदेशक आशुतोष कुमार ने बताया कि इसमें निःशुल्क हिस्सा ले सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version