New Year 2023: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए रांची में शानदार इंतजाम, लाइव म्यूजिक का उठाये आनंद
New Year 2023: न्यू इयर सेलिब्रेशन को लेकर रांची में शानदार इंतजाम किया गया है. कहीं डीजे तो कहीं लाइव म्यूजिक का व्यवस्था किया गया है. इसके साथ ही लजीज व्यंजन की भी खास व्यवस्था की गई है.
रांची के ग्रीका में नयी दिल्ली से अहसास बैंड और कोलकाता से डीजे स्नेहा को बुलाया गया है. जीएम अभिषेक मल्लि क ने कहा कि ग्रीस में शुभ दिन पर प्लेट तोड़ने की परंपरा है. इसे देखते हुए 31 दिसंबर की रात को ओपा कार्यक्रम होगा. इंट्री के लिए जेंट्स स्टैग चार्ज 4,000, फीमेल स्टैग 3,000 और कपल चार्ज 6,500 रुपये है. रात आठ बजे कार्यक्रम शुरू होगा.
कांके रिसोर्ट में 31 दिसंबर की रात मस्ती करने के लिए भोजपुरी सुपर स्टार अक्षरा सिंह और गायक अल्ताफ राजा रहेंगे. अरिंदम चक्रवर्ती लाइव परफॉर्मेंस देंगे. वहीं, डीजेएएस और एंजलएं द बैंड भी रहेगा. आठ म्यूजिशियन का ग्रुप है. एमडी गुंजन गुं सिंह नेकहा कि कपल इंट्री चार्ज 4,000 रुपये और फीमेल स्टैग चार्ज 2,000 रुपये निर्धारित है.
31 दिसंबर की रात गायक अल्ताफ राजा भी रांची के कांके रिसोर्ट में रहेंगे. वह अपनी गायिकी का प्रदर्शन करेंगे.
मोरहाबादी स्थित पार्क प्राइम में 31 दिसंबर को राजधानीवासी लाइव म्यूजिक का आनंद उठा सकते हैं. मल्टी कुजीन बुफे के साथ लाइव म्यूजिक होगा. बड़ों के लिए 999 और बच्चों के लिए 549 रुपये इंट्री चार्ज है. टैक्स अतिरिक्त लगेगा.
रांची जिमखाना क्लब में नये साल के स्वागत के लिए खास तैयारी है. न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए डीजे सुकेतू को खास तौर पर बुलाया गया है. यहां सेलिब्रेशन रात आठ बजे शुरू होगा. लजीज व्यंजन की भी व्यवस्था रहेगी. वहीं, सदस्यों के मनोरंजन के लिए शो एंडएं स्टॉपर्सद बैंड भी विशेष तौर पर बुलाये गये हैं.