New Year 2024 Gifts: रांची में दौड़ेंगी 244 नयी सिटी बसें, झिरी से खत्म होगा कचरे का पहाड़
नए साल में रांची के लोगों को कई सौगातें मिल रही हैं. इस बीच एक और अच्छी खबर है कि रांची में 244 नयी सिटी बसें दौड़ेंगी. वहीं झिरी से कचरे का पहाड़ भी खत्म हो जाएगा.
New Year 2024 Gifts: नववर्ष 2024 में रांची शहर को 244 सिटी बसों की सौगात मिलेगी. ये बसें कम किराये में यात्रियों को शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक सफर करवायेंगी. नगर निगम ने बसों को खरीदारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
30 से अधिक रूटों पर चलेंगी सिटी बसें
बस संचालन को लेकर नगर निगम ने शहर में 30 से अधिक रूटों का चयन किया है. इसके बाद जैसे-जैसे लोगों के सुझाव आयेंगे, वैसे-वैसे नये रूट में बसों का संचालन किया जायेगा. बस सेवा की जानकारी ऑनलाइन भी ली जा सकती है. इसके लिए ऐप डेवलप किया जायेगा. लोग ऐप डाउनलोड कर किराया सहित, किस रूट में किस किस समय पर बसें हैं, यह देख सकेंगे.
झिरी से खत्म होगा कचरे का पहाड़
नये साल 2024 में झिरी से कचरा का पहाड़ खत्म हो जायेगा. इसके लिए नगर निगम ने कंपनी का चयन कर लिया है. कचरे के निष्पादन पर नगर निगम 121 करोड़ रुपये खर्च करेगा. चयनित कंपनी एक माह के अंदर कचरा निस्तारण का काम शुरू कर देगी.
गीला कचरा से बनेगा बायो गैस
जनवरी माह के अंत में झिरी में गेल इंडिया द्वारा लगाया गया प्लांट शुरू हो जायेगा. इस प्लांट में घरों से निकलने वाले गीले कचरे को प्रोसेस्ड कर बायो गैस बनाया जायेगा. वहीं, घरों से निकलने वाले गीला व सूखा कचरा के पृथक्करण के लिए अब कचरा ट्रांसफर स्टेशन में ही एमआरएफ प्लांट लगाया जायेगा.
लाइट हाउस में 1008 परिवारों को मिलेगा ठिकाना
धुर्वा के आनि में लाइट हाउस परियोजना के तहत 1008 फ्लैटों का निर्माण किया गया है. दो माह के अंदर इन फ्लैटों में लाभुकों को शिफ्ट कराया जायेगा.
Also Read: झारखंड: नये साल में रांचीवासियों को तीन फ्लाइओवर की सौगात, जानें और कितना इंतजार