New Year 2025: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को इन मंत्रियों, सांसदों और सीनियर अफसरों को दी नए साल की बधाई
New Year 2025: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को नूतन वर्ष-2025 की बधाई देने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को प्रदेश के मंत्रियों, सांसदों और अधिकारियों ने उनसे मुलाकात कर उन्हें नए साल की बधाई दी.
New Year 2025: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नए साल-2025 की बधाई देने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को राज्य के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के साथ-साथ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने भी रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय में उनसे मुलाकात की और उन्हें नववर्ष की बधाई दी. सीएम हेमंत सोरेन ने भी उन्हें नूतन वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.
मंत्रियों और सांसदों ने मुख्यमंत्री को नूतन वर्ष की दी बधाई
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, राजमहल के सांसद विजय हांसदा, लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत, खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा, बेरमो के विधायक जयमंगल सिंह, चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक, कांके विधायक सुरेश बैठा, पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को नववर्ष-2025 की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने भी सभी को नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
मुख्यमंत्री को आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने नववर्ष की दी बधाई
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में प्रधान सचिव सुनील कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक आरके मलिक, सचिव मनीष रंजन, सचिव अबु बकर सिद्दीक, आईजी पंकज कंबोज, श्रम आयुक्त संजीव कुमार बेसरा, निदेशक रेवेन्यू भोर सिंह यादव, उच्च शिक्षा निदेशक रामनिवास यादव, पर्यटन निदेशक अंजली यादव एवं उद्योग निदेशक सुशांत गौरव ने मुलाकात की और उन्हें नववर्ष-2025 की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने भी सभी को नए साल की बधाई दी. इससे पहले भी कई राजनेताओं और आईएएस-आईपीएस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें नए साल 2025 की बधाई दी है.
ये भी पढ़ें: बिहार के पटना साहिब में गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व में शामिल होंगे रांची के 350 श्रद्धालु
ये भी पढ़ें: धनबाद में ABVP के रजत जयंती प्रदेश अधिवेशन में बोले राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, पीएम मोदी के विजन को करें साकार