11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नए साल पर इन चार आईपीएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा, झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने किया सम्मानित

New Year 2025 Promotion Gift: नए साल-2025 के पहले दिन झारखंड के चार आईपीएस अफसरों को प्रोन्नति दी गयी है. झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने अपने कार्यालय कक्ष में इन्हें बैज लगाकर सम्मानित किया.

New Year 2025 Promotion Gift: रांची-नववर्ष के पहले दिन बुधवार को झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने अपने कार्यालय कक्ष में नवप्रोन्नत आईपीएस अफसरों को बैज लगाकर सम्मानित किया. इन अफसरों में नवप्रोन्नत पुलिस महानिरीक्षक अनूप बिरथरे, पटेल मयूर कनैयालाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक चंदन कुमार झा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा शामिल हैं. नए साल पर इन्हें प्रमोशन का तोहफा मिला है.

इन आईपीएस अफसरों को नए साल की सौगात


झारखंड के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 31 दिसंबर को अनूप बिरथरे को पुलिस उपमहानिरीक्षक (रांची) के पद से प्रोन्नति देकर पुलिस महानिरीक्षक (एसटीएफ, झारखंड), पटेल मयूर कनैयालाल को पुलिस उपमहानिरीक्षक (अतिरिक्त प्रभार पुलिस उप महानिरीक्षक रेल, रांची) के पद से प्रोन्नति देकर पुलिस महानिरीक्षक (मानवाधिकार, झारखंड), चंदन कुमार झा को पुलिस अधीक्षक (विशेष शाखा, झारखंड) के पद से प्रोन्नति देकर पुलिस उपमहानिरीक्षक (एसआईबी, विशेष शाखा, झारखंड) एवं अनुरंजन किस्पोट्टा को पुलिस अधीक्षक (अपराध अनुसंधान विभाग, झारखंड) के पद से प्रोन्नति देकर पुलिस उपमहानिरीक्षक (विशेष शाखा, झारखंड) के पद पर पदस्थापित किया गया है.

ये भी पढ़ें: वैश्विक परिवार दिवस: जीवन के अंतिम समय में भी परिवार की तरह साथ खड़े रहते हैं मानवता के ये सारथी

मौके पर ये थे उपस्थित


मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) सुमन गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) अमोल विणुकांत होमकर, पुलिस महानिरीक्षक (प्रोविजन) पंकोज कंबोज, पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) ए विजयालक्ष्मी, पुलिस उपमहानिरीक्षक (विशेष शाखा) कार्तिक एस, पुलिस उपमहानिरीक्षक (कार्मिक) नौशाद आलम, पुलिस उपमहानिरीक्षक (एसीबी) शैलेन्द्र वर्णवाल, पुलिस अधीक्षक (अभियान) अमीत रेणु समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: पूर्वी भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं हेमंत सोरेन, जानें कितनी है उनकी प्रॉपर्टी

ये भी पढ़ें: New Years Day Weather: नए साल के पहले दिन ठंड से ठिठुरा झारखंड, 5 जनवरी से फिर बदलेगा मौसम

ये भी पढ़ें: खरसावां गोलीकांड की बरसी आज, 77 साल बाद भी अबूझ पहेली बनी है शहीदों की संख्या, सीएम हेमंत सोरेन देंगे श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें