रांची़ साल के पहले दिन शहर के पार्क और डैम पिकनिक स्पाॅट बने रहे. माहौल शाम तक गुलजार रहा. परिवार के साथ लोगों ने दिनभर पार्क और डैम के किनारे पिकनिक का आनंद उठाया. पार्क में लोग घर से तैयार कर लाये लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया. वहीं, डैम किनारे तरह-तरह के पकवान तैयार किये और उसका स्वाद चखा. सबसे ज्यादा मस्ती बच्चों ने की. क्रिकेट व फुटबाॅल खेलकर छुट्टी का आनंद लिया. म्यूजिक सिस्टम लेकर पहुंचे लोगों जमकर नृत्य किया.
सिदो कान्हू पार्क
सिदो-कान्हू पार्क में धूप आने के साथ ही पिकनिक का माहौल बनने लगा था. परिवार के साथ आये लोग टिकट लेकर पार्क में प्रवेश कर रहे थे. वयस्कों के लिए 15 रुपये का टिकट था. वहीं, पांच साल के बच्चों का प्रवेश नि:शुल्क था. धूप में लोगों ने घर से तैयार कर लाये खाने का लुत्फ उठाया. म्यूजिक सिस्टम लेकर आये लोगों ने नृत्य भी किया. यहां सेल्फी का क्रेज भी दिखा.ऑक्सीजन पार्क
मोरहाबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क भी नये साल पर गुलजार रहा. यहां बीच मैदान में लोगों ने चटाई बिछायी और परिवार के साथ खाद्य पदार्थों का आनंद उठाया. पार्क में बच्चाें ने झूला और स्लाइडर पर जमकर मस्ती की. वहीं, हाथी का रूप दिये गये पौधों के सामने लोगों ने सेल्फी भी ली. इसके अलावा शो प्लांट और तरह-तरह के फूलों के सामने परिवार संग तस्वीरें भी खिंचवायी. वहीं, बगल में लगे खादी मेला में भी वहां लोग पहुंचे.श्रीकृष्ण सिंह पार्क
डोरंडा स्थित श्रीकृष्ण पार्क में नये साल पर लोगों ने जमकर मस्ती की. यहां परिवार के साथ पिकनिक का आनंद उठाया. सुबह 10 बजते ही लोग पहुंचने लगे थे. वयस्कों के लिए 10 रुपये का टिकट था. वहीं, बच्चों के लिए प्रवेश नि:शुल्क था. दीपक श्रेष्ठ व अन्य कलाकार के परफॉर्मेंस ने सबको झुमाया. वहीं, बच्चों के बीच पासिंग द बॉल और महिलाओं का डांस सहित अन्य कार्यक्रम भी दिन भर चला. संचालक सतीश कुमार ने बताया कि आयोजन पांच जनवरी तक चलेगा.जेल पार्क भी रहा गुलजार
नये साल में जेल पार्क भी गुलजार रहा. शहर के बीच स्थित इस पार्क में सबसे ज्यादा भीड़ दिखी. यहां बच्चों की मस्ती के लिए तरह-तरह के झूले लगे हुए थे. पार्क में रंग-बिरंगे गेंदा का फूल भी था, जिसके सामने लोगों ने तस्वीर कैद की.धुर्वा डैम
नये साल के आनंद लेने के लिए कई लोग धुर्वा डैम पहुंचे. परिवार और दोस्तों के साथ दिनभर मस्ती का दौर चला. कुछ लोग अपने साथ खाना बनाकर लेकर आये थे. कई लोगों ने वहीं खाना बनाया. म्यूजिक की धुन पर डैम का खूबसूरत नजारा लेते हुए डांस व गेम्स का आनंद लिया. इस दौरान सेल्फी और फोटो सेशन भी खूब हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है