नये साल में रांची के लोग गटक लिये सात करोड़ रुपये की शराब, जानें पूरे झारखंड में कितनी हुई बिक्री

दो दिनों में लगभग साढ़े सात करोड़ रुपये की शराब रांची में बिक गयी. दूसरी ओर पूरे झारखंड की बात करें, तो नये साल के स्वागत में लोग 45 करोड़ रुपये की शराब पी गये हैं

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2023 7:16 AM

नये साल के जश्न में राजधानी रांची में शराब की रिकॉर्ड बिक्री हुई. शहर में 31 दिसंबर को 4.53 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई. इससे पहले रांची में एक दिन में इतनी शराब की बिक्री नहीं हुई थी. एक दिन में अधिकतम साढ़े तीन करोड़ रुपये की शराब की बिक्री का अब तक का रिकॉर्ड रांची के नाम था. एक जनवरी को लगभग तीन करोड़ रुपये से अधिक की शराब की बिक्री हुई. हालांकि इसके आधिकारिक आंकड़े जारी होने बाकी हैं.

ऐसे में दो दिनों में लगभग साढ़े सात करोड़ रुपये की शराब रांची में बिक गयी. दूसरी ओर पूरे झारखंड की बात करें, तो नये साल के स्वागत में लोग 45 करोड़ रुपये की शराब पी गये हैं. 31 दिसंबर को राज्य भर में 24 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड शराब की बिक्री हुई.

वहीं, एक जनवरी को लगभग 20 से 21 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई है. ऐसे में दो दिनों में 45 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई. पूरे दिसंबर माह की बात की जाये, तो राज्य में लगभग 330 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई है. नवंबर में 279 करोड़ व अक्तूबर में 309 करोड़ की शराब की बिक्री हुई थी.

रात 10 बजे के बाद भी खुली थीं शराब की दुकानें

झारखंड शराब व्यापारी संघ के महासचिव सुबोध कुमार जायसवाल ने कहा कि एक जनवरी को राजधानी में रात 10 बजे के बाद भी शराब की दुकानें खुली थी. उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट एजेंसी नियम की अनदेखी कर रही है. इसके बाद भी घाटा पूरा होनेवाला नहीं है.

Next Article

Exit mobile version