मारवाड़ी कॉलेज : कोर्स के सिलेबस में दिखेगा नयापन, हो रही है तैयारी

मारवाड़ी कॉलेज ऑटोनॉमी वापस मिलने के बाद अपने सभी कोर्स के सिलेबस में बदलाव करने की तैयारी में जुटा है. प्रतिदिन किसी न किसी विषय के बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक हो रही है.

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 12:42 AM

रांची.

मारवाड़ी कॉलेज ऑटोनॉमी वापस मिलने के बाद अपने सभी कोर्स के सिलेबस में बदलाव करने की तैयारी में जुटा है. प्रतिदिन किसी न किसी विषय के बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक हो रही है. हालांकि बैठक में जिस विषय में जरूरत नहीं है, उसमें आंशिक बदलाव किया जा रहा है. वहीं कॉलेज प्रशासन की तैयारी है कि सभी विषयों के सिलेबस में कुछ नयापन दिखे. इसलिए 22 रेगुलर विषय और 11 वोकेशनल विषयों के बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक हो रही है. कॉलेज द्वारा संचालित सभी रेगुलर कोर्स के विषयों में कुछ परिवर्तन करने की तैयारी है, जिससे विषय की रोचकता और बढ़ जाये. विद्यार्थियों को कुछ नया जानने का मौका मिले. इसके अंतर्गत फिजिक्स, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, बीएससी आइटी, सीए, सीएम, सीएस व डिजिटल फोटोग्राफी एवं फिल्म मेकिंग विषय को लेकर बैठक हो चुकी है. प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने बताया कि ऑटोनॉमी मिलने के बाद सभी विषयों के बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक होनी है, जिससे सभी विषयों के कोर्स की समीक्षा हो सके. साथ ही कोर्स में कुछ नयापन लाने की तैयारी है. सभी विषयों के कोर्स से संबंधित बोर्ड ऑफ स्टडीज के बाद एकेडमिक काउंसिल की बैठक होगी. इसमें जिन विषयों के कोर्स के सिलेबस में बदलाव किया गया है उस पर चर्चा की जायेगी. इसके बाद काउंसिल के सदस्यों की सहमति मिलेन के बाद इसे स्वीकृत किया जायेगा. वाणिज्य व मनोविज्ञान के पाठ्यक्रम को अप टू डेट करने का निर्णय मारवाड़ी कॉलेज में बुधवार को स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर वाणिज्य और मनोविज्ञान के पाठ्यक्रम को अप टू डेट करने का निर्णय लिया गया है. दोनों विषय के लिए अलग-अलग बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक हुई. वाणिज्य के विभागाध्यक्ष व डीन डॉ राजीव रंजन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वाणिज्य के पाठ्यक्रम को नयी शिक्षा नीति 2020 के आधार पर तथा चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम पर तैयार करने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में बाह्य विशेषज्ञ के रूप में रांची विवि स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग के सेवानिवृत विभागाध्यक्ष डॉ जीके श्रीवास्तव, बिनोवा भावे विवि, हजारीबाग के रजिस्ट्रार मो मुख्तार आलम, एमिटी यूनिवर्सिटी, झारखंड के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ भावना तनेजा तथा एलुमिनी सदस्य के रूप में कृष्णकांत, डॉ तरुण चक्रवर्ती, डॉ कुमार आदित्येंद्र नाथ शाहदेव, डॉ संजीव चतुर्वेदी, डॉ अमित कुमार, डॉ आभा कुमारी, डॉ अमन पांडे, आलोक कुमार, विशाल कुमार,डॉ सोनी कुमारी डॉ आफताब जमील आदि शामिल थे. जबकि मनोवज्ञिान विषय के लिए विभागाध्यक्ष डॉ अनुजा विवेक की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसके पाठ्यक्रम को नयी शिक्षा नीति व सीबीसीएस के तहत तैयार करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सादिक रजाक, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ रोजलीना सिंह, डॉ रिंपी कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version