रांची/कांके. केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और तीन दिनों में पैसा नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी देने के आरोपी मोइज अंसारी (23 वर्ष) की तलाश तेज हो गयी है. वह कांके थाना क्षेत्र के गढ़ हुसीर का रहनेवाला है.
दिल्ली पुलिस व झारखंड एटीएस की टीम लगातार कर रही छापेमारी
दिल्ली पुलिस व झारखंड एटीएस की टीम लगातार आरोपी के संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. सुरक्षा एजेंसी शनिवार की सुबह चार बजे मोइज के घर पर पंहुची थी. लेकिन वह वहां नहीं मिला. पुलिस को जानकारी मिली है कि वह शुक्रवार की शाम के बाद घर नहीं लौटा है. इसके बाद आरोपी के बड़े भाई मिन्हाज को हिरासत में लेकर पुलिस उससे मोइज के बारे में पूछताछ कर रही है. मिन्हाज रंग-रोगन का काम करता है. कांके पुलिस ने बताया कि मोइज सहित 15 के विरुद्ध जमीन विवाद मामले में गिरफ्तारी वारंट निकला हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है