रांची. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ इडी के शिकायतवाद मामले में बुधवार को सीजेएम कृष्णा कांत मिश्रा की अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से कोई भी उपस्थित नहीं हुआ. उसके बाद अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 18 अप्रैल की तिथि तय कर दी. लगातार समन के बाद भी उपस्थित नहीं होने पर इडी ने कहा था कि हेमंत सोरेन ने इडी के समन की अवहेलना की है. इडी ने शिकायतवाद में कहा है कि इडी की ओर से उन्हें दस समन भेजे गये थे, जिसमें वह केवल दो समन में हाजिर हुए. इसे किसी भी केंद्रीय जांच एजेंसी के समन की अवहेलना मानी जाये. ज्ञात हो कि हेमंत सोरेन के खिलाफ इडी ने 19 फरवरी को शिकायतवाद दर्ज कराया था. उसी मामले में बुधवार को सुनवाई हुई. हेमंत सोरेन को बड़गाईं अंचल क्षेत्र की साढ़े आठ एकड़ जमीन की अवैध खरीद और दाखिल-खारिज कराने के मामले में इडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. फिर बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार जेल भेज दिया था. उस समय से वह जेल में हैं.
हेमंत सोरेन के इडी कंप्लेन केस में अगली सुनवाई 18 को
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ इडी के शिकायतवाद मामले में बुधवार को सीजेएम कृष्णा कांत मिश्रा की अदालत में सुनवाई हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement