Loading election data...

हेमंत सोरेन की बेल पर सुनवाई 1 मई को, ईडी ने कोर्ट से और समय मांगा

हेमंत सोरेन के उपर बड़गाई अंचल में 8.5 एकड़ जमीन घोटाले से जुड़े मनी लाउड्रिंग मामले में गिरफ्तारी हुई थी. हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था.

By Kunal Kishore | April 23, 2024 1:13 PM
an image

हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर आज मंगलवार को पीएमएलए की विशेष अदालत में सुनाई हुई. इस मामले में ईडी ने पीएमएलए की स्पेशल कोर्ट में जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगा है. कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई 1 मई को रखी है.

क्या है मामला

आपको बता दें हेमंत सोरेन के उपर बड़गाई अंचल में 8.5 एकड़ जमीन घोटाले से जुड़े मनी लाउड्रिंग मामले में गिरफ्तारी हुई थी. हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. हेमंत सोरेन फिलहाल रांची के होटवार जेल में बंद हैं.

अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई है

ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े इस मामले में अबतक कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, अफसर अली, भानुप्रताप प्रसाद, झामुमो नेता अंतु तिर्की, ठेकेदार बिपिन सिंह, जमीन कारोबारी प्रियरंजन सहाय, मो सद्दाम, इरशाद शामिल हैं.

Exit mobile version