Jharkhand News: संस्था पैराडाइज ने रांची के रामकृष्ण मिशन टीबी सेनेटोरियम को उपलब्ध करायीं ये सुविधाएं
Jharkhand News: संस्था पैराडाइज की ओर से रामकृष्ण मिशन टीबी सेनेटोरियम में 2 श्वसन आपातकालीन आईसीयू कमरे के सुचारू रूप से संचालन के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयीं. आपको बता दें कि संस्था की ओर से लगातार सेवा कार्य किया जाता है.
Jharkhand News: स्वयंसेवी संस्था पैराडाइज के पदाधिकारियों ने रांची के रामकृष्ण मिशन टीबी सेनेटोरियम का दौरा किया और अस्पताल को जरूरी चीजें उपलब्ध करायीं. संस्था की ओर से अस्पताल में 2 श्वसन आपातकालीन आईसीयू कमरे के सुचारू रूप से संचालन के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयीं. आपको बता दें कि संस्था की ओर से लगातार सेवा कार्य किया जाता है. वक्त कोरोना का हो या ठंड का. गरीबों व असहायों की मदद को संस्था हमेशा तत्पर रहती है.
रामकृष्ण मिशन टीबी सेनेटोरियम में दी गयीं जरूरी चीजें
संस्था पैराडाइज के आलोक पोद्दार ने जानकारी दी कि रांची के रामकृष्ण मिशन टीबी सेनेटोरियम में संस्था पैराडाइज की ओर से कई जरूरी चीजें दी गयीं. इनमें सेमी फाउलर बेड, बेड साइड रेल्स, मैट्रेसेस, फूट स्टेप्स, बेड साइड लॉकर्स, बेड साइड स्क्रीन, इंस्ट्रूमेंट ट्रॉली, बीपी मशीन विद स्टैंड, कार्डियक मॉनिटर एवं हेवी ड्यूटी इंवर्टर विद बैट्री शामिल हैं.
Also Read: कड़ाके की ठंड में पैराडाइज ने निभाया मानव धर्म, झारखंड के ग्रामीण इलाकों में किया गर्म कपड़ों का वितरण
गरीबों को दी जा रहीं चिकित्सा सुविधाएं
1951 में अपनी स्थापना के बाद से रामकृष्ण मिशन टीबी सेनेटोरियम में टीबी और अन्य सामान्य बीमारियों से पीड़ित गरीबों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं. अस्पताल की सेवाएं सीधे गरीबों और जरूरतमंदों तक जाती हैं जो किसी अन्य निजी अस्पताल से इलाज नहीं करा पाते हैं. यह एक 250 बेड का अस्पताल है, जिसमें 200 बेड में टीबी के मरीजों का इलाज मुफ्त या बेहद ही कम शुल्क में किया जाता है और अक्सर यह देखा गया है कि टीबी के मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होती है और उन्हें आपातकालीन चिकित्सा सहायता की जरूरत होती है.
Posted By : Guru Swarup Mishra