रांची में कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम में प्रशासन का सहयोग करेंगे एनजीओ
झारखंड कोविड-19 के प्रसार के राकथाम में अब झारखंड के एनजीओ भी सहयोग करेंगे. जिला प्रशासन के निर्देश पर ऐसे एनजीओ काम करेंगे. सोमवार 4 मई को रांची समाहरणालय में उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में COVID-19 महामारी के फैलाव से बचने के लिए Welfare Measures संबंधी कार्यों में सहयोग के लिए एनजीओ के साथ चर्चा की गयी.
रांची : झारखंड कोविड-19 के प्रसार के राकथाम में अब झारखंड के एनजीओ भी सहयोग करेंगे. जिला प्रशासन के निर्देश पर ऐसे एनजीओ काम करेंगे. सोमवार 4 मई को रांची समाहरणालय में उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में COVID-19 महामारी के फैलाव से बचने के लिए Welfare Measures संबंधी कार्यों में सहयोग के लिए एनजीओ के साथ चर्चा की गयी.
बैठक में रांची जिला के 24 एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित हुए. जिन्होंने स्वेच्छा से COVID-19 महामारी के फैलाव से बचने के लिए कार्य करने पर सहमति जतायी. एनजीओ द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग, जागरूकता कार्यक्रम, हेल्पलाइन, भोजन व्यवस्था, आहार सामग्री वितरण, शेल्टर होम, मनोचिकित्सीय परामर्श, अफवाहों और गलत धारणाओं के प्रति समुदाय को समझाने का कार्य किया जायेगा.
उप विकास आयुक्त ने कहा कि एनजीओ द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा नियमित रूप से की जायेगी. सभी एनजीओ से उनके द्वारा COVID-19 से संबंधित किये जा रहे कार्य एवं वे किस प्रखंड में कार्य कर रहे हैं इसकी सूची उपलब्ध कराने का निदेश उप विकास आयुक्त ने सभी एनजीओ की दिया.
बैठक में निदेशक, डीआरडीए, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, JSLPS, स्मिता टीम लीडर, पीएमयू सहित 24 एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे.