झारख‍ंड में NHAI को सड़क निर्माण के लिए मिली 80% जमीन का नहीं हुआ म्यूटेशन, जानें क्या पड़ेगा इसका प्रभाव

सड़क निर्माण के लिए मिली 80 प्रतिशत जमीन का म्यूटेशन अब तक नहीं हुआ है. म्यूटेशन नहीं होने से अब भी जिन रैयतों से जमीन ली गयी है, उनके नाम से ही रसीद निर्गत हो रही है.

By Sameer Oraon | September 27, 2022 9:27 AM
an image

रांची: झारख‍ंड में सड़क निर्माण के लिए एनएचएआइ को मिली करीब 80 प्रतिशत जमीन का म्यूटेशन (दाखिल-खारिज) अब तक नहीं हुआ है. जमीन अलग-अलग वर्षों में एनएचएआइ को को मिली है. यहां तक कि वर्षों पूर्व मिली जमीन का भी दाखिल-खारिज नहीं हो सका है. दाखिल-खारिज नहीं होने से अब भी जिन रैयतों से जमीन ली गयी है, उनके नाम से ही रसीद निर्गत हो रही है.

उनके हिस्से की जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है, पर उनके कागजात से अधिग्रहण की गयी जमीन को नहीं काटा गया है. यह अब भी उनके दस्तावेज में चढ़ा हुआ है. इस तरह के कई मामले हैं. यह कहा जा रहा है कि आगे चलकर इस तरह की स्थिति से जमीन को लेकर विवाद संभव है.

ऐसे में एनएचएआइ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इससे मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को अवगत कराया है. उनसे इस दिशा में कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है. इसके बाद ही राज्य के सभी उपायुक्तों को तत्काल अधिग्रहण की गयी जमीन का दाखिल खारिज करके रसीद निर्गत करने का निर्देश दिया गया है. ऐसा होने से जितनी जमीन रैयतों से ली गयी है, यह हिस्सा उनके दस्तावेज से घटा कर एनएचएआइ के हिस्से जोड़ दिया जायेगा.

राज्य भर में एनएचएआइ के प्रोजेक्ट के लिए अलग-अलग जिलों को मिला कर कुल 1260 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है. यह जमीन एनएचएआइ को दे दिया गया है. इसमें से करीब 1915 हेक्टेयर जमीन का दाखिल खारिज नहीं हो सका है. इस तरह 80 प्रतिशत जमीन का दाखिल खारिज नहीं हुआ है. केवल 20 प्रतिशत भूमि का ही दाखिल खारिज हो सका है.

जिलों में अधिग्रहित जमीन के म्यूटेशन की स्थिति

जिला अधिग्रहित भूमि पेंडिंग म्यूटेशन

साहिबगंज 208.05 हेक्टेयर 208.05 हेक्टेयर

कोडरमा 24.54 हेक्टेयर 21.99 हेक्टेयर

हजारीबाग 179.99 हेक्टेयर 168.02 हेक्टेयर

रांची 136.33 हेक्टेयर 104.89 हेक्टेयर

पलामू 16.05 हेक्टेयर 16.05 हेक्टेयर

गढ़वा 93.3 हेक्टेयर 93.3 हेक्टेयर

गुमला 80.36 हेक्टेयर 80.36 हेक्टेयर

जिला अधिग्रहित भूमि पेंडिंग म्यूटेशन

रामगढ़ 87.33 हेक्टेयर 11.74 हेक्टेयर

सरायकेला 3.07 हेक्टेयर 1.53 हेक्टेयर

पू सिंहभूम 111.72 हेक्टेयर 38.25 हेक्टेयर

बोकारो 48.94 हेक्टेयर 44.76 हेक्टेयर

धनबाद 126.25 हेक्टेयर 114.78 हेक्टेयर

गिरिडीह 144.48 हेक्टेयर 111.62 हेक्टेयर

कुल 1260.41 हेक्टेयर 1015.34 हेक्टेयर

Exit mobile version