बोकारो-गोला-ओरमांझी एक्सप्रेस-वे को मिलने वाली है मंजूरी, जल्द निकलेगा टेंडर, भारी वाहनों को होगा फायदा

बोकारो से गोला-ओरमांझी एक्सप्रेस-वे निर्माण की योजना को जल्द मंजूरी मिलेगी. इसके लिए एनएचएआइ ने सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है. इसकी लागत करीब 1700 करोड़ रुपये आयेगी. ये टेंडर दो सेक्शन में जारी होेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2022 7:25 AM

रांची : बोकारो से गोला-ओरमांझी एक्सप्रेस-वे निर्माण की योजना को जल्द मंजूरी मिलनेवाली है. इसके लिए जल्द टेंडर निकलनेवाला है. एनएचएआइ ने इसकी सारी प्रक्रिया पूरी कर भारत सरकार को भेज दिया है. वहां से जल्द टेंडर जारी होनेवाला है. बोकारो से गोला और गोला से ओरमांझी 2 सेक्शन में टेंडर जारी किया जायेगा.

दोनों सेक्शन मिलाकर इसकी लागत करीब 1700 करोड़ रुपये आयेगी. यह प्रोजेक्ट एक्सप्रेस-वे होगा, जो वर्तमान में ओरमांझी-सिकिदरी-गोला, बोकारो सड़क के आसपास ही होगा. यह पूरी तरह से नयी सड़क होगी. ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के तहत इस पर काम किया जा रहा है. इसके लिए जमीन अधिग्रहण की भी सारी प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

जैनामोड़ से शुरू होना है सड़क का निर्माण :

ओरमांझी रांची स्थित पुदांग टोल प्लाजा से करीब एक किमी पहले इस सड़क को सिकिदरी-गोला की ओर निकाला जायेगा. यह सड़क सिकिदरी रोड से भी जुड़ेगी. बोकारो में जैनामोड़ के पास से इस सड़क का निर्माण होना है. सड़क में सारी सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. सर्विस लेन के साथ बड़े मालवाहक वाहनों के चालकों के लिए विश्रामगृह भी बनाया जायेगा.

भारी वाहन चालकों को लाभ :

इस एक्सप्रेस-वे के बनने से वाहन चालकों को इस रूट के लिए एक बेहतर विकल्प मिलेगा. ट्रैफिक वाले रोड को छोड़कर वे इस सड़क पर चल सकेंगे. इससे भारी वाहन चालकों को ज्यादा लाभ मिलेगा. ज्यादातर भारी वाहनों का ही इस सड़क पर से आना-जाना हो सकेगा.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version