NHRC ने रांची एसएसपी को जारी किया नोटिस,कहा-सशरीर हो उपस्थित, जानें क्या है मामला

रांची में विकास कुमार नाम के युवक को चोरी करने के आरोप में थर्ड डिग्री टॉर्चर दी गई. इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने रांची एसएसपी को खुद उपस्थित होने को कहा.

By Kunal Kishore | October 14, 2024 12:14 PM

रांची : तुपुदाना ओपी पुलिस के अधिकारियों द्वारा चोरी के संदेह में विकास कुमार (32 वर्ष) के साथ थर्ड डिग्री टॉर्चर मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने रांची के एसएसपी को सशर्त नोटिस जारी किया है. इसमें कहा गया है कि एसएसपी धुर्वा थाना कांड संख्या 16/2023 का जांच परिणाम और वर्तमान स्थिति के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करें. साथ ही इस मामले में 22 नवंबर 2024 को पूर्वाह्न 11 बजे विभागीय कार्रवाई के परिणाम की रिपोर्टों के साथ आयोग के समक्ष खुद उपस्थित हों. साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि उक्त रिपोर्ट 15 नवंबर 2024 को आयोग को मिल जाती है, तो एसएसपी को व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट दी जायेगी.

बाबूलाल मरांडी की शिकायत का आयोग ने लिया संज्ञान

उल्लेखनीय है कि मामले में बाबूलाल मरांडी ने आयोग से शिकायत की थी. इससे पहले आयोग के निर्देश पर रांची के एसएसपी की 18 अप्रैल 2023 की रिपोर्ट उपायुक्त सह जिला मजिस्ट्रेट, रांची द्वारा 30 मई 2023 को पत्र के माध्यम से प्रस्तुत किया गया था. इसमें बताया गया था कि मामले में जांच की गयी है. जांच में शिकायतकर्ता का आरोप सही पाया गया है. इसलिए दोषी पुलिस अधिकारी मीरा सिंह और सुनील कुमार सिंह के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये गये थे. लेकिन विभागीय जांच में क्या हुआ, इसकी रिपोर्ट आयोग को अब तक नहीं मिली है.

Also Read: ED Raid In Ranchi: विधानसभा चुनाव से पहले ईडी ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, मंत्री के भाई और IAS के ठिकानों पर रेड

Next Article

Exit mobile version