सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह के खिलाफ एनएचआरसी ने मांगी रिपोर्ट
सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह द्वारा विकास कुमार को थर्ड डिग्री टॉर्चर देने के मामले में हुई कार्रवाई पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने रांची एसएसपी से नौ मई 2024 तक पूरी रिपोर्ट मांगी है.
रांची़ सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह द्वारा विकास कुमार को थर्ड डिग्री टॉर्चर देने के मामले में हुई कार्रवाई पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने रांची एसएसपी से नौ मई 2024 तक पूरी रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट भेजने के लिए आयोग की ओर से रांची एसएसपी को ईमेल भेजा गया है. एसएसपी को आयोग ने लिखा है कि पूर्व में रांची एसएसपी द्वारा एक रिपोर्ट भेजकर यह बताया गया था कि धुर्वा थाना में दर्ज मामले में अनुसंधान के दौरान यह पाया गया था कि विकास कुमार द्वारा लगाया गया मारपीट का आरोप सही है. इसके आधार पर तत्कालीन तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह और ओपी के मुंशी सुनील सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी है. लेकिन विभागीय कार्रवाई का क्या परिणाम आया, इस पर आयोग की ओर से फिर से रांची एसएसपी से रिपोर्ट मांगी गयी थी. एसएसपी ने आयोग को रिपोर्ट भेजकर बताया कि दर्ज केस का अनुसंधान अभी लंबित है. वहीं विभागीय कार्रवाई के लिए विभागीय संचालन पदाधिकारी को कुछ निर्देश दिये गये हैं. उल्लेखनीय है कि खूंटी जिला में पोस्टिंग के समय मीरा सिंह को एसीबी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी है. वहीं हाल में इडी की छापेमारी के बाद मीरा सिंह को तुपुदाना ओपी प्रभारी के पद से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है. जबकि सुनील सिंह को मुंशी के पद से हटाते हुए पुलिस लाइन में बुलाया गया है.