Ranchi crime News : गैंगस्टर अमन साहू के भाई आकाश को एनआइए ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
Ranchi crime News: एनआइए ने जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू के भाई आकाश साहू को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
रांची. एनआइए ने जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू के भाई आकाश साहू को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. उसकी गिरफ्तारी लातेहार जिले के बालूमाथ स्थित तेतरियाखाड़ कोलियरी में फायरिंग और आगजनी के केस में हुई है. आकाश को एनआइए ने मंगलवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. यह बुढ़मू थाना क्षेत्र के मतवे का रहनेवाला है. यह केस का 26 वां आरोपी है.
घटना 19 दिसंबर 2020 में हुई थी
एनआइए के अधिकारियों के अनुसार घटना 19 दिसंबर 2020 को हुई थी. जब अमन साहू गिरोह ने एक अन्य अपराधी सुजीत सिन्हा के साथ मिलकर तेतरियाखाड़ कोलियरी में हमला किया था. इस घटना को रंगदारी वसूलने के लिए अंजाम दिया गया था. अमन साहू गिरोह पहले भी झारखंड में पुलिस पर हमला, जेल स्टाफ पर हमला सहित अन्य घटनाओं में शामिल रहा है. गिरोह के निशाने पर मुख्य रूप से व्यवसायी और ठेकेदार रहते हैं. अमन साहू गिरोह ने नक्सलियों के कुछ स्पिलिंटर ग्रुप से भी अपना कनेक्शन बना लिया है, ताकि वह घटनाओं को अंजाम दे सकें.
लेवी का पैसा खपाने का है आरोप
एनआइए के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि अमन साहू द्वारा वसूले गये लेवी के पैसे को खपाने में शंकर यादव के साथ आकाश साहू भी शामिल रहा था. आकाश साहू, शंकर यादव के साथ मिलकर लेवी के पैसे को खपाने के लिए रियल एस्टेट का कारोबार करता था. आकाश साहू ने अमन साहू गिरोह के कुछ सदस्यों को लॉजिस्टिक और अन्य सहायता भी पहुंचाने का काम किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है