रांची: लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के नक्सलियों से भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद होने के केस में एनआईए छह नक्सलियों को मोस्ट वांडेट घोषित कर सकती है. सभी नक्सलियों को 27 जून तक का समय दिया गया है, ताकि वे न्यायालय के सामने उपस्थित हो सकें. इन नक्सलियों के खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था, लेकिन छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.
ये हैं छह नक्सली
इनमें एक नक्सली का नाम छोटू खेरवार है. वह लातेहार जिला के हेरहंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दूसरे नक्सली का नाम रंथु है. वह गुमला जिला का रहने वाला है. तीसरे नक्सली का नाम अघनू गंझू है. वह लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. चौथे नक्सली का नाम खुदी मुंडा है. वह गुमला के भरनो थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पांचवें नक्सली का नाम राजू भुईंया है. वह गढ़वा जिला के डंडई थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि छठे नक्सली का नाम रवींद्र गंझू है. वह लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
Also Read: झारखंड: नक्सली रवींद्र गंझू के ड्राइवर जुबैर अंसारी के घर NIA की रेड, मिले अहम दस्तावेज
27 जून तक का दिया गया है समय
पूर्व में सभी नक्सलियों के खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था, लेकिन छापेमारी के दौरान कोई भी नक्सली नहीं मिला. इसके बाद वारंट लौटा दिया गया. अब आगे सभी के खिलाफ इश्तेहार जारी करने की कार्रवाई की जायेगी. इश्तेहार के तामिला के बाद नक्सलियों को मोस्ट वांटेड घोषित किया जायेगा. इससे पूर्व सभी नक्सलियों को 27 जून तक का समय दिया गया है, ताकि वे न्यायालय के सामने उपस्थित हो सकें.