crime news : आरोपी प्रदीप सिंह चेरो के खिलाफ एनआइए ने किया चार्जशीट

झारखंड में नक्सलियों की गिरफ्तारी व हथियार जब्ती का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 12:37 AM

रांची. झारखंड से सीपीआई (माओवादी) की गिरफ्तारी व हथियार जब्ती मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने 23वें आरोपी प्रदीप सिंह चेरो के खिलाफ शनिवार को चार्जशीट दाखिल किया. वह माओवादियों का सबजोनल कमांडर था. उस पर पांच लाख रुपये का इनाम था. मूल रूप से वह लातेहार के बरियातू क्षेत्र का रहनेवाला है. जून 2022 में एनआइए ने झारखंड पुलिस से जांच अपने हाथ में लेने के बाद कांड संख्या आरसी-02/2022/एनआइए/आरएनसी दर्ज किया था. इससे पहले झारखंड पुलिस ने मूल रूप से नौ आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. अगस्त 2023 और जुलाई 2024 के बीच एनआइए ने पांच पूरक आरोप पत्र दायर किये थे. एनआइए की जांच में विभिन्न माओवादी सशस्त्र कैडरों और जमीनी समर्थकों की संलिप्तता का खुलासा हुआ था. जांच एजेंसी के अनुसार माओवादियों ने अपने शीर्ष कमांडर प्रशांत बोस की गिरफ्तारी का बदला लेने के लिए झारखंड में सुरक्षा बलों पर हमला करने की साजिश रची थी. इसमें प्रदीप सिंह चेरो भी शामिल था. चेरो पर आइपीसी, शस्त्र अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और यूए (पी) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एनआइए ने आरोप पत्र दायर किया है. फरवरी 2022 में पुलिस पर माओवादियों ने पेशरार में किया था हमला : फरवरी 2022 में लोहरदगा जिला के पेशरार में माओवादियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया था. उस समय माओवादियों के क्षेत्रीय कमांडर रवींद्र गंझू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में माओवादी दस्ता लोहरदगा के बुलबुल के जंगली इलाके में इकट्ठे हुए थे. गंझू के साथ सक्रिय माओवादी कैडर बलराम उरांव व मुनेश्वर गंझू सहित 45 से 60 दस्ता के सदस्य शामिल थे. हमला के बाद राज्य पुलिस और सीआरपीएफ सहित सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था. इस दौरान उन पर सशस्त्र सीपीआइ (माओवादी) कैडरों ने हमला कर अंधाधुंध गोलीबारी की थी. इसके बाद सुरक्षाबलों की तलाशी अभियान में भारी मात्रा में माओवादियों का हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version