Loading election data...

NIA की नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, खूंटी में दो ठिकानों पर छापेमारी, कई अहम दस्तावेज बरामद

खूंटी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने नक्सली संगठन पीएलएफआई से जुड़े सदस्यों के दो ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान एजेंसी ने कई डिजिटल सामग्री बरामद की.

By Kunal Kishore | August 7, 2024 6:41 PM

NIA ने बुधवार 7 अगस्त को खूंटी में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के जुड़े सदस्यों के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान एनआईए ने संदिग्धों के परिसर में छापेमारी कर कई आपत्तिजनक सामान जब्त किये.

कई डिजिटल साम्रगी भी NIA ने की जब्त

खूंटी में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई से जुड़े सदस्यों के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान एनआईए के हाथ कई अहम और आपत्तिजनक दस्तावेज हाथ लगे हैं. एनआईए के हाथ कई डिजिटल उपकरण लगे हैं.

आखिर एनआईए ने क्यों की छापेमारी, क्या है मामला

एनआईए झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में सक्रिय पीएलएफआई सदस्यों के कोयला व्यापारियों, रेल ठेकेदारों, व्यपारियों से जबरन पैसे वसूलने के मामले की जांच कर रही है. इन सक्रिय सदस्यों पर हत्या, आगजनी समेत कई हिंसा की घटनाओं के लिए साजिश करने का आरोप है. ये खासतौर पर व्यापारियों और ठेकेदारों में आतंक पैदा करने के लिए इस तरह के कृत्यों को अंजाम देने की योजना बनाते थे.

Also Read : NIA Raid : कुख्यात अमन साहू गैंग पर कसा शिकंजा, इस अहम सदस्य को किया गिरफ्तार

Also Read : NIA Raid in Jharkhand : रांची और लातेहार में एनआईए की रेड, कई ठिकानों में चल रही छापेमारी

Also Read : NIA Raid in Jharkhand: गैंगस्टर अमन साहू के खिलाफ एनआईए की बड़ी कार्रवाई, रांची-हजारीबाग में 6 घंटे चली रेड

Next Article

Exit mobile version