Loading election data...

झारखंड में पूर्व MLA गुरुचरण नायक पर हमला मामले में NIA ने 8 नक्सलियों के घर मारा छापा, कई दस्तावेज बरामद

NIA ने पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर किए गए नक्सली हमले से जुड़े एक मामले में आठ आरोपियों के घरों की तलाशी ली. यह जानकारी बुधवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के एक अधिकारी ने दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2023 1:21 PM

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सीपीआई (माओवादी) कैडर द्वारा भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर किए गए नक्सली हमले से जुड़े एक मामले में आठ आरोपियों के घरों की तलाशी ली. यह जानकारी बुधवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के एक अधिकारी ने दी.

झिलरुआ स्कूल के खेल मैदान में हुआ था हमला

बता दें कि पिछले साल 4 जनवरी को पश्चिमी सिंहभूम जिले के झिलरुआ स्कूल के खेल के मैदान में हमला हुआ था और भाकपा (माओवादी) के सशस्त्र सदस्यों ने मारे गए पुलिसकर्मियों के हथियार भी लूट लिए थे. इस हमले की घटना में दो पुलिसकर्मियों की मौत भी हो गई थी. पिछले साल जुलाई में, इस मामले की जांच NIA को सौंपी गई थी.

NIA के एक प्रवक्ता ने कहा कि मंगलवार को जिन आठ संदिग्धों के घरों की तलाशी ली गई, वे सभी माओवादी नेटवर्क के सक्रिय सदस्य हैं. उन लोगों ने पूर्व विधायक पर हमले के लिए भाकपा माओवादी की कार्रवाई टीम के सदस्यों को मदद दी थी. अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान भाकपा (माओवादी) के कई पोस्टर, अवैध कोल्हान राज्य से जुड़े दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और कई अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए. एनआईए ने इस मामले में एक जनवरी को 14 आरोपियों के खिलाफ रांची की एनआईए की विशेष अदालत में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल किया था.

Also Read: झारखंड में Ex MLA गुरुचरण नायक पर नक्सली हमला मामले में NIA ने 14 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

Next Article

Exit mobile version