NIA Raid in Jharkhand : झारखंड में एक बार फिर से केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दबिश दी है. जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीमों ने रांची और लातेहार के कई ठिकानों में छापेमारी चल रही है.
रांची के मैक्लुस्कीगंज में एनआईए का छापा, छावनी में तब्दील
जानकारी के अनुसार मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के लपरा में जितेन्द्रनाथ पांडेय व रोहित यादव नाम के दो लोगों के घर पर एनआईए का छापा पड़ा है. पुलिस ने दोनों घरों को घेर लिया है. घरों के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. छापामारी में अधिकारियों संग दो महिला अधिकारी के भी होने की सूचना है. किसी को भी घरों से निकलने या अंदर जाने की अनुमति नहीं है.
तड़के सुबह ही मैक्लुस्कीगंज पहुंच चुकी थी एनआईए की टीम
एनआईए की टीम सुबह चार बजे ही मैक्लुस्कीगंज थाना पहुंच चुकी थी. कई टीमों में बटकर 5:30 बजे से कार्रवाई शुरू हुई जो लगातार चल रही है. सूत्रों से मिली जकनकारी के अनुसार रोहित यादव के लपरा स्थित घर, चंदवा थाना के निंद्रा घर अन्य व्यवसायिक ठिकानों पर और जितेन्द्रनाथ पांडेय का लपरा स्थित घर सहित अन्य ठिकानों पर छापामारी चल रही है.
नक्सलियों से रोहित यादव का संपर्क
बता दें कि रोहित यादव कुख्यात नक्सली नकुल यादव व 15 लाख के इनामी नक्सली रविन्द्र गंझू का समर्थक बताया जाता है. कुछ वर्ष पूर्व लपरा स्थित रोहित यादव के घर पर पुलिस ने छापेमारी की थी और मामले में जेल भी जा चुका है. वहीं जितेन्द्रनाथ पांडेय ठेकेदारी से जुड़े हुए हैं. समाचार लिखे जाने तक दोनों ही घरों में तलाशी अभियान जारी है. वहीं परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. इस मौके पर खलारी डीएसपी आरएन चौधरी मैक्लुस्कीगंज, थाना प्रभारी गोविंद कुमार सहित महिला पुलिस सुरक्षा के दृष्टि से मौजूद है.