अमन साहू गिरोह के मददगारों की लातेहार में तलाश कर रही एनआइए
अमन साहू के मददगारों के संबंध में एनआइए को एटीएस ने दिये इनपुट
लातेहार-रांची़ एनआइए की टीम लातेहार में अमन साहू गिरोह की मदद करनेवालों की तलाश कर रही है. गिरिडीह जेल में बंद अमन साहू लातेहार जिले के व्यवसायियों व ठेकेदारों से रंगदारी वसूलता है. अमन साहू जेल से ही गैंग को ऑपरेट करता है. कुछ दिनों पहले ही अमन को पलामू जेल से गिरिडीह जेल में शिफ्ट किया गया है. जेल से बाहर साहू गैंग को अमन का छोटा भाई आकाश संचालित कर रहा है. लातेहार जिले के बालूमाथ क्षेत्र में कोयला का कारोबार होता है. जहां से कोयला कारोबारियों को धमका कर रंगदारी वसूली जाती है. बताया जा रहा है कि अमन साहू गिरोह की नजर अब रेलवे थर्ड लाइन के संवेदक पर है. लातेहार में थर्ड रेलवे लाइन का काम कर रहे विकास तिवारी से रंगदारी के रूप में बड़ी राशि वसूलने की योजना है. इसको लेकर रेलवे के साइट पर हमला भी कराया जा चुका है. विकास तिवारी पर जानलेवा हमला भी हो चुका है. इसके पूर्व भाजपा नेता सह कोयला कारोबारी राजेंद्र साहू की हत्या में भी अमन साहू गिरोह के हाथ होने की बात कही जा रही है. तेतरियाखाड़ कोयला साइडिंग पर विस्फोट व आगजनी मामले में कुछ दिनों पहले अमन व सुजीत सिन्हा गैंग से जुड़ बदमाशों के खिलाफ एनआइए ने चार्जशीट किया था. अब गिरोह के मददगारों को पकड़ने के लिए एनआइए जुटी है. मददगारों के संबंध में एनआइए को एटीएस ने भी कुछ इनपुट दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है