झारखंड : एनआईए ने 15 लाख के इनामी कृष्णा हांसदा सहित 3 नक्सलियों के मामले की शुरू की जांच
गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र से जनवरी 2023 में गिरफ्तार हुआ 15 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा सहित तीन नक्सलियों के मामलों की जांच एनआईए ने शुरू की है. डुमरी थाना में दर्ज केस को एनआईए ने टेकओवर किया. वहीं, आतंकी फैजान को सात दिनों की रिमांड पर लिया है.
Jharkhand News: प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर व 15 लाख के इनामी कृष्णा हांसदा उर्फ सौरभ उर्फ अविनाश सहित तीन नक्सलियों की गिरफ्तारी व अमेरिकन पिस्टल बरामदगी मामले में एनआईए ने जांच शुरू कर दी है. इससे पूर्व एनआईए (नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी) की ओर से 16 जनवरी, 2023 को गिरिडीह के डुमरी थाना में दर्ज केस को टेकओवर कर रांची में एफआईआर किया गया है. इस मामले में कृष्णा हांसदा के अलावा रामदयाल महतो उर्फ बच्चन दा उर्फ निलेश और अभिजीत कोर्राह को नामजद किया गया था. कृष्णा गिरिडीह जिले के लोधवा, मंझलीडीह, पीड़टांड़ का निवासी है. वहीं रामदयाल महतो पीड़टांड़ के मधुबन का निवासी है. जबकि अभिजीत बिहार के जमुई का रहनेवाला है.
कृष्णा सहित तीन नक्सलियों को लुसिवो गांव से किया गिरफ्तार
प्राथमिकी में कहा गया है कि झारखंड पुलिस को सूचना मिली थी कि कृष्णा हासंदा अपने दस्ते के साथ डुमरी थाना क्षेत्र के लुसिवो जंगल में भ्रमण कर रहा है. यह लोग लेवी वसूली के साथ ही किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. इसके बाद गिरिडीह पुलिस की टीम ने कृष्णा हासंदा को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. इसके पास से पुलिस ने एक अमेरिकन पिस्टल व छह गोलियां बरामद की थी. वहीं दो लाख पांच हजार 20 रुपये भी कृष्णा के पास से मिले थे. बता दें कि कृष्णा की गिरफ्तारी के बाद 22 जनवरी 2023 को 24 घंटे का झारखंड बंद बुलाया गया था. माओवादी संगठन ने उस वक्त आरोप लगाया था कि पुलिस ने कृष्णा सहित तीन नक्सलियों को लुसिवो गांव से गिरफ्तार किया है. इन लोगों को संगठन की गोपनीय जानकारी और शीर्ष नेतृत्व के बारे में पूछताछ के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है.
एनआईए ने आतंकी फैजान अंसारी को सात दिनों की रिमांड पर लिया
वहीं, एनआईए ने लोहरदगा से गिरफ्तार किये गये आईएसआईएस के आतंकी फैजान अंसारी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. एनआईए ने शुक्रवार को एनआईए के विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत में आवेदन देकर फैजान अंसारी की सात दिनों की रिमांड मांगी. अदालत ने इसे मंजूरी प्रदान कर दी. रिमांड की अवधि शनिवार से शुरू होगी. इससे पूर्व एनआईए कोर्ट में गुरुवार को फैजान को पेश किया गया था, जहां से उसे बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया था.
आतंक फैजान लोहरदगा के न्यू रोड मिल्लत कॉलोनी से हुआ गिरफ्तार
एनआईए ने फैजान को 19 जुलाई को लोहरदगा के सदर थाना क्षेत्र स्थित न्यू रोड मिल्लत कॉलोनी से गिरफ्तार किया था. उस पर डार्क नेट या डार्क वेब के जरिये आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आइएसआइएस) से जुड़े होने का आरोप है. गिरफ्तारी से पूर्व 16 और 17 जुलाई को फैजान के लोहरदगा शहरी क्षेत्र के न्यू रोड मिल्लत कॉलोनी स्थित घर और अलीगढ़ में किराये के मकान की एनआइए ने तलाशी ली थी. दोनों जगहों से इलेक्ट्राेनिक उपकरण, लैपटॉप, मोबाइल आदि के अलावा मिल्लत कॉलोनी से आपत्तिजनक सामग्री एवं दस्तावेज जब्त किये गये थे. फैजान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष का छात्र है.