निफ्ट 2025 के लिए छह जनवरी तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, कब होगी परीक्षा? यहां मिलेगा एडमिशन

NIFT 2025 Entrance Exam: निफ्ट (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी) 2025 के लिए छह जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. नौ फरवरी को परीक्षा आयोजित की जाएगी. रांची और धनबाद में परीक्षा केंद्र चिह्नित किए जाएंगे.

By Guru Swarup Mishra | December 29, 2024 9:58 PM
an image

NIFT 2025 Entrance Exam: रांची-नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए 06 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. प्रवेश परीक्षा दो फॉर्मेट कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और पेपर बेस्ड टेस्ट 09 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. इस वर्ष परीक्षा के लिए रांची और धनबाद में केंद्र चिह्नित किए जाएंगे. प्रवेश परीक्षा के जरिए विद्यार्थी सत्र 2025-26 के यूजी, पीजी और पीएचडी प्रोग्राम में शामिल हो सकेंगे. देशभर में 16 निफ्ट के संस्थान हैं. कुल 5330 सीटें हैं.

ये है आवेदन शुल्क


जेनरल और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 3000 रुपए और एससी-एसटी और दिव्यांगों के लिए 1500 रुपए तय है. लेट फाइन 5000 रुपए के साथ अभ्यर्थी 07 जनवरी से 09 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन के क्रम में हुई त्रुटि को सुधारने के लिए करेक्शन विंडो 10 से 12 जनवरी तक खोला जायेगा.

देशभर में हैं 16 निफ्ट


निफ्ट 2025 में सफल होने वाले विद्यार्थी देशभर के 16 निफ्ट संस्थान में यूजी, पीजी और पीएचडी प्रोग्राम में नामांकन ले सकेंगे. यूजी प्रोग्राम के अंतर्गत विद्यार्थी – बैचलर ऑफ डिजाइन और बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में नामांकन ले सकेंगे. पीजी प्रोग्राम के तहत – मास्टर ऑफ डिजाइन, मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी कोर्स में शामिल होंगे. यूजी और पीजी कोर्स पूरा करने वाले अभ्यर्थी पीएचडी के लिए आवेदन कर सकेंगे.

देशभर के निफ्ट में 5330 सीटें


प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थी को निफ्ट संस्थानों में मौजूद 5330 सीट में नामांकन का मौका मिलेगा. निफ्ट कैंपस- नयी दिल्ली, चेन्नई, गांधीनगर, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, कांगरा, कन्नुर, पटना, रायबरेली, शिलांग व श्रीनगर में हैं.

ये भी पढ़ें: Dhanbad News:छात्रों के हुनर को पंख देता है एनआइएफटी

Exit mobile version