Loading election data...

रांची के इस जगह पर 15 अप्रैल से लगेगी नाइट मार्केट, जानें नगर निगम ने क्या रखी है शर्त

Night Market in Ranchi: नाइट मार्केट के शुभारंभ को लेकर नगर निगम द्वारा तैयारी कर ली गयी है. यहां की खाली जमीन पर पेवर ब्लॉक लगा दिया गया है. बैठने के लिए बेंच-डेस्क व शेड का निर्माण कराया गया है. रात में इस जगह पर अंधेरा न हो, इसके लिए स्टैंड लाइट व गार्डेन लाइट लगा दिये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 21, 2023 7:56 AM

Night Market in Ranchi: राजधानी रांची शहर के मोरहाबादी मैदान में 15 अप्रैल से नाइट मार्केट की शुरुआत होगी. यह मार्केट मैदान के उत्तरी छोर पर होटल पार्क प्राइम के समीप लगेगा. नाइट मार्केट के शुभारंभ को लेकर नगर निगम द्वारा तैयारी कर ली गयी है. यहां की खाली जमीन पर पेवर ब्लॉक लगा दिया गया है. बैठने के लिए बेंच-डेस्क व शेड का निर्माण कराया गया है. रात में इस जगह पर अंधेरा न हो, इसके लिए स्टैंड लाइट व गार्डेन लाइट लगा दिये गये हैं.

शर्तों का पालन करने वाले को ही मिलेगी दुकान

नाइट मार्केट में दुकान के आवंटन के लिए निगम द्वारा कई शर्त रखी गयी है. यहां दुकान लगाने के लिए दुकानदार को प्रतिमाह पांच हजार रुपये निगम को देने होंगे. दुकानें शाम छह बजे से रात 11 बजे तक लगेंगी. इसके बाद दुकानों को सामान पैक कर अपने साथ ले जाना होगा. सभी दुकानदारों को ड्रेस कोड का पालन करना होगा. उन्हें यहां किसी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री की बिक्री नहीं करनी होगी.

डेडीकेटेड टीम की होगी तैनाती

नाइट मार्केट में गंदगी न दिखे, इसके लिए नगर निगम की डेडीकेटेड टीम को यहां प्रतिनियुक्त किया जायेगा. यह टीम प्रतिदिन शाम छह से लेकर रात 11 बजे तक यहां तैनात रहेंगी. रात 11 बजे जब दुकानें बंद होगी, तब निगम की टीम उस जगह को पूरी तरह से चकाचक कर देगी.

मोरहाबादी मैदान में हर दिन हजारों की संख्या में लोग आते हैं. लोग यहां घूमने के साथ खान-पान का भी लुत्फ उठायें, इसके लिए अप्रैल माह से यहां नाइट मार्केट की शुरुआत करने की तैयारी है. यह एक ऐसी जगह होगी, जहां लोग पूरे परिवार के साथ आकर मस्ती कर सकते हैं.

-कुंवर सिंह पाहन, अपर नगर आयुक्त

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: आज रांची समेत कई जिलों में हल्की बारिश के आसार, कल से राहत मिलने की उम्मीद

Next Article

Exit mobile version