36.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीलांबर-पीतांबर शहादत दिवस आज, झारखंड के CM हेमंत सोरेन समेत कई मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि

28 मार्च को नीलांबर-पीतांबर शहादत दिवस मनाया जाता है. इस दिन वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर को श्रद्धांजलि दी जाती है. वहीं, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सहित कई मंत्रियों ने ट्वीट कर विनम्र श्रद्धांजलि दी है.

Nilambar- Pitambar Martyrdom Day: हर साल 28 मार्च को नीलांबर-पीतांबर शहादत दिवस मनाया जाता है. आज ही के दिन सन 1859 में अंग्रेजों ने बिना कोई कानूनी कार्रवाई किए उन्हें फांसी दे दी थी. इसी आधार पर पूरे झारखंड में 28 मार्च को नीलांबर-पीतांबर, दोनों भाईयों का शहादत दिवस मनाया जाता है. यह वीर शहीद पलामू जिले के चेमो सान्या गांव के रहने वाले थे. नीलांबर-पीतांबर शहादत दिवस पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सहित कई मंत्रियों ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है.

सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

सीएम हेमंत सोरेन ने वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर को नमन किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, अंग्रेज शोषण के खिलाफ विद्रोह करने वाले झारखण्ड की माटी के वीर सपूत, अमर वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर जी के शहादत दिवस पर शत-शत नमन। झारखण्ड के वीर शहीद अमर रहें! जय झारखण्ड!


Also Read: जब लालू यादव ने पूछा था कौन है नीलाम्बर पीताम्बर ? दोनों भाइयों के शहादत दिवस पर क्यों है विवाद

मिथिलेश ठाकुर ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

वहीं, पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने ट्वीट कर नीलांबर-पीतांबर की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, अपनी वीरता से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा देने वाले झारखंड के अमर वीर सपूत शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। यह देश आपके सर्वोच्च बलिदान का सदा-सर्वदा ऋणी रहेगा। नीलाम्बर-पीताम्बर अमर रहें! झारखंड के वीर सपूत अमर रहें!

सुदेश महतो ने किया ट्वीट

आजसू पार्टी के नेता सुदेश महतो ने ट्वीट कर शहादत दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, झारखंड के वीर सपूत एवं 1857 क्रांति के नायक अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर जी के शहादत दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।

अर्जुन मुंडा ने शहादत दिवस पर किया नमन

मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर नीलांबर-पीतांबर शहादत दिवस पर नमन किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि झारखंड के महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर जी के बलिदान दिवस पर उन्हें शत शत नमन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel