देश के सर्वश्रेष्ठ तीन थानों में झारखंड का निमियाघाट, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे सम्मानित
देश के सर्वश्रेष्ठ तीन थानों में झारखंड के निमियाघाट थाने का चयन किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 नवंबर को निमियाघाट के थाना प्रभारी को ट्रॉफी देकर सम्मानित करेंगे.
रांची: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वर्ष 2024 के लिए देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थानों में झारखंड के गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाने का चयन किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 नवंबर को भुवनेश्वर के कन्वेंशन सेंटर लोक सेवा भवन में निमियाघाट के थाना प्रभारी को ट्रॉफी देकर सम्मानित करेंगे. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने निमियाघाट के थाना प्रभारी को 28 नवंबर को कार्यक्रम स्थल पर रिहर्सल के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया है.
सर्वश्रेष्ठ थानों का ऐसे होता है चयन
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय की टीम हर साल देश के विभिन्न राज्यों में थानों का निरीक्षण करती है. निरीक्षण के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की जाती है. इसके बाद सर्वश्रेष्ठ थाने का चयन किया जाता है.
निरीक्षण के दौरान क्या देखती है टीम?
आम लोगों के साथ पुलिस का व्यवहार, बाथरूम की साफ-सफाई, अतिरिक्त सुविधाओं में जैसे थाने में पेंट्री की सुविधा, पुलिसकर्मियों के फिट रहने के लिए थाने में उपलब्ध सुविधाएं, दिव्यांग के लिए रैंप की सुविधा, थाने में शिकायत करने आनेवालों के साथ पुलिस का व्यवहार, थाना परिसर में अनुसंधानक (आईओ) के लिए अलग से कमरे की व्यवस्था, थाना परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था, फायर सेफ्टी की सुविधा, सीसीटीवी कैमरा, कैंटीन की व्यवस्था, हाजत की सुविधाओं सहित कई बिंदुओं पर निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की जाती है. इसी के आधार पर सर्वश्रेष्ठ थाने का चयन किया जाता है.
राणा जंगबहादुर को ट्रॉफी देंगे अमित शाह
झारखंड के गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर के समय निरीक्षण का यह कार्य हुआ था. इसलिए ट्रॉफी लेने के लिए उन्हें जाने का निर्देश दिया गया है.
Also Read: पीएम मोदी से कल्पना संग मिले हेमंत सोरेन, शपथ ग्रहण समारोह के लिए किया आमंत्रित