देश के सर्वश्रेष्ठ तीन थानों में झारखंड के निमियाघाट थाना का भी चयन

केंद्रीय गृह मंत्री 29 नवंबर को थाना प्रभारी को ट्रॉफी देकर करेंगे सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 12:09 AM

रांची. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वर्ष 2024 के लिए देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थानों में झारखंड के गिरिडीह जिला स्थित निमियाघाट थाना का भी चयन है. केंद्रीय गृह मंत्री 29 नवंबर को कन्वेंशन सेंटर लोक सेवा भवन, भुवनेश्वर में निमियाघाट के थाना प्रभारी को ट्रॉफी देकर सम्मानित करेंगे. पुलिस मुख्यालय ने निमियाघाट के थाना प्रभारी को 28 नवंबर को कार्यक्रम स्थल पर रिहर्सल के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया है. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय की टीम प्रत्येक वर्ष देश के विभिन्न राज्यों में थाना का निरीक्षण करती है. निरीक्षण के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की जाती है. इस दौरान आम लोगों के साथ पुलिस का व्यवहार, बैंक और बाथरूम की साफ-सफाई, अतिरिक्त सुविधाओं में जैसे थाना में पेंट्री की सुविधा, पुलिसकर्मियों को फिट रहने के लिए थाना में उपलब्ध सुविधा, विकलांग लोगों के लिए रैंप की सुविधा, थाना में शिकायत करने के लिए आने वालों के साथ पुलिस का व्यवहार, थाना परिसर में अनुसंधानक के लिए अलग से कमरे की व्यवस्था, थाना परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था, फायर सेफ्टी की सुविधा, सीसीटीवी कैमरा, मेंस और कैंटीन की व्यवस्था, हाजत की सुविधा सहित कई बिंदुओं पर निरीक्षण के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाती है. इसी के आधार पर सर्वश्रेष्ठ थाना का चुनाव किया जाता है. निरीक्षण का यह कार्य निमियाघाट के तत्कालीन थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर के समय हुआ था. इसलिए ट्रॉफी लेने के लिए उन्हें जाने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version