मर्डर केस के नौ आरोपी फरार
रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अपर हटिया मुसलिम मुहल्ला में मो समीर की हत्या की प्राथमिकी के नौ आरोपी लॉकडाउन होने के बावजूद मुहल्ला छोड़कर भाग निकले हैं. आरोपियों के बारे जानकारी एकत्र कर उन्हें पकड़ने के लिए जगन्नाथपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित है. इसके बावजूद पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पा […]
रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अपर हटिया मुसलिम मुहल्ला में मो समीर की हत्या की प्राथमिकी के नौ आरोपी लॉकडाउन होने के बावजूद मुहल्ला छोड़कर भाग निकले हैं. आरोपियों के बारे जानकारी एकत्र कर उन्हें पकड़ने के लिए जगन्नाथपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित है. इसके बावजूद पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पा रही है.
पुलिस के अनुसार एक आरोपी मुबारक खान को पुलिस गिरफ्तार करने गयी थी. लेकिन उसके अस्पताल में भरती होने की जानकारी मिली. जिसके बाद अस्पताल जाकर इसका सत्यापन भी किया गया. सिर में चोट होने की वजह से उसका इलाज चल रहा है. इस कारण पुलिस वापस लौट आयी. केस में शामिल नौ अन्य आरोपियों के बारे पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है.
इधर मृतक के परिजन भी अपने स्तर से अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि हत्या की घटना में शामिल होने के आरोप में 11 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
प्राथमिकी में आरोपी हुसैनी, पुत्र अमजद खान उर्फ मिथुन और तबरेज खान के अलावा मुबारक खान उर्फ लालू, मुजफ्फर खान, मुस्ताक खान, शमशाद खान, शहबाज उर्फ राजा, कामरान खान, लैला खातून को आरोपी बनाया गया था. इस केस में पुलिस हुसैनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी है.