Court News : पीएलएफआइ एरिया कमांडर सहित नौ साक्ष्य के अभाव में बरी
मधुकान प्रोजेक्ट लिमिटेड सलगाडीह कैंप (तमाड़) में खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले करने का मामला
रांची. मधुकान प्रोजेक्ट लिमिटेड सलगाडीह कैंप (तमाड़) में खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले करने के मामले में पीएलएफआइ के एरिया कमांडर मंगल पांडेय सहित नौ आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया है. उन्हें अपर न्यायायुक्त शैलेंद्र कुमार की अदालत से बरी किया गया. मामला चार मार्च 2016 का है. मधुकान प्रोजेक्ट लिमिटेड सलगाडीह कैंप के कर्मचारी के बयान पर तमाड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी में कहा गया था कि चार मार्च 2016 की रात 11:45 बजे तीन मोटरसाइकिल से छह लोग और पैदल आठ लोग मधुकान प्रोजेक्ट लिमिटेड सलगाडीह कैंप के बैरियर में घुस गये थे. उसमें कुछ लोग हथियार से लैस थे. बैरियर में घुसते ही ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी का मोबाइल छीनकर पूछने लगे कि इंचार्ज कौन है. पूछताछ के दौरान ही उनमें से कुछ लाेगों ने कैंप में खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, लेकिन अनुसंधान के दौरान तमाड़ पुलिस को पीएलएफआइ के एरिया कमांडर मंगल पांडेय सहित अन्य लोगों का नाम पता चला था. जिसके बाद तमाड़ पुलिस ने पीएलएफआइ के एरिया कमांडर सहित अन्य सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है