नामकुम : डीएसपी मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार के नेतृत्व में गठित नामकुम व कांके पुलिस टीम ने हाइवे पर वाहनों को लुटनेवाले गिरोह का खुलासा करते हुए पीएलएफआइ के एरिया कमांडर अजीम हवारी उर्फ हिमांशु सहित नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने नामकुम थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 19 सितंबर को कांके थाना क्षेत्र से व 21 सितंबर को नामकुम थाना क्षेत्र से अपराधियों ने दो महिंद्रा पिकअप वैन व चालक का मोबाइल लूट ली थी. मामले में दोनों थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. टीम ने जांच करते हुए खूंटी जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर लूट में शामिल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.
ग्रामीण एसपी ने बताया कि भाग रहे अपराधियों को पकड़ने में डीएसपी नीरज कुमार के छाती एवं थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के पैर में गंभीर चोटें आयी हैं. उन्होंने टीम में शामिल लोगों को पुरस्कृत करने की बात कही.
गिरफ्तार आरोपियो में राजा खान उर्फ इरफान खान, अजीम हवारी, विकास लोहरा उर्फ भालू, सुरज कुमार गंझू, जितेंद्र कुमार उर्फ पिंटू, मुकुट मुंडू, (सभी खूंटी निवासी), निसार अंसारी उर्फ परवेज अंसारी, मनीष कुमार सिंह, शाहिद (तीनों रांची निवासी) शामिल हैं. ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अजीम हवारी पीएलएफआइ का एरिया कमांडर रह चुका है. उस पर खूंटी व रांची के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी सहित दर्जनों केस दर्ज हैं.
छापेमारी टीम में शामिल लोग: छापेमारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक नीरज कुमार, थाना प्रभारी नामकुम, प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी कांके विनय कुमार सिंह, नामकुम थाना के पीएसआइ अनिमेश शांतिकारी, पवन कुमार, पीएसआइ कांके शेखर कुमार सिंह, क्यूआरटी टीम, नामकुम व कांके थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.
posted by : sameer oraon