Education news : पिछले तीन वर्षों में झारखंड में नौ लाख कम हुए स्कूली बच्चे

वर्ष 2021-22 में स्कूलों में 79,70,050 बच्चे थे नामांकित. 2023-24 में नामांकित बच्चों की संख्या 7097545 पहुंची

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 8:37 PM

रांची. राज्य के स्कूलों में नामांकित बच्चों की संख्या पिछले तीन वर्षों से लगातार कम हो रही है. पिछले तीन वर्षों में स्कूलों में कक्षा 12वीं तक नामांकित बच्चों की संख्या में लगभग नौ लाख की कमी आयी है. यू डायस रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में वर्ष 2021-22 में कुल 79,70,050 बच्चे नामांकित थे. जो वर्ष 2022-23 में घटकर 72,09,261 व वर्ष 2023-24 में नामांकित बच्चों की संख्या 70,97,545 पर पहुंच गयी.

वर्ष 2024-25 की यू डायस रिपोर्ट के लिए स्कूलों से जानकारी मांगी गयी है. स्कूलों द्वारा अब तक 63,42,575 बच्चों की जानकारी दी गयी है. पिछले वर्ष की तुलना में अब तक 7,56,970 बच्चों की जानकारी स्कूलों ने नहीं दी है. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा प्रति वर्ष देश भर के स्कूलों के बच्चों की जानकारी मांगी जाती है. इसके तहत स्कूलों को बच्चों की पूरी जानकारी देनी होती है. इसके आधार पर केंद्र सरकार प्रति वर्ष रिपोर्ट जारी करती है. इसमें बच्चों के अलावा स्कूलों में उपलब्ध संसाधन के बारे में जानकारी दी जाती है.

शिक्षा मंत्री आज करेंगे समीक्षा बैठक

रांची. शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन सोमवार को समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह समेत अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे. शिक्षा मंत्री ने पिछले दिनों समीक्षा बैठक की तैयारी करने का निर्देश दिया था. बैठक को लेकर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की पूरी रिपोर्ट तैयार की गयी है. बैठक में झारखंड शिक्षा परियोजना, झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण, प्राथमिक शिक्षा निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय व जेसीइआरटी के कार्यों की समीक्षा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version