Football: निर्मल ब्रदर्स बना डॉ रामदयाल मुंडा चैलेंज ट्रॉफी का चैंपियन

मोराहाबादी के मैदान में चल रहे पद्मश्री डॉ रामदयाल मुंडा चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में शनिवार को निर्मल ब्रदर्स की टीम ने जेएफसी गाड़ी होटवार को 2-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 10:02 PM

रांची. मोराहाबादी के मैदान में चल रहे पद्मश्री डॉ रामदयाल मुंडा चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में शनिवार को निर्मल ब्रदर्स की टीम ने जेएफसी गाड़ी होटवार को 2-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. इसमें पहला गोल विदेशी खिलाड़ी दारजूस ने किया और दूसरे हाफ में बिन्नी किशन ने दूसरा गोल किया. मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. वहीं फाइनल मुकाबला देखने के लिए डॉ रामदयाल मुंडा मैदान में हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे. विदेशी खिलाड़ियों को देखने के लिए दर्शक परेशान थे. इस अवसर पर प्रो अमिता मुंडा, रमेंद्र कुमार, कृष्णा भगत, संतोष उरांव, अरविंद सिंह, कृष्णा खलखो सहित अन्य मौजूद थे.

इन्हें मिला पुरस्कार

मैन ऑफ द सीरीज-चित्रो (जीएफसी गाड़ी होटवार)

प्लेयर ऑफ द मैच-बिन्नी किशन (निर्मल ब्रदर्स)

बेस्ट गोलकीपर- अंशु मुंडा (निर्मल ब्रदर्स)

बेस्ट डिफेंडर-अंकित टोप्पो (जीएफसी गाड़ी होटवार)

बेस्ट मिडफील्डर-सुमित (निर्मल ब्रदर्स)

बेस्ट फारवर्ड-बिन्नी किशन (निर्मल ब्रदर्स)

राइजिंग प्लेयर-आशीष तिर्की (दलादली)

अनुशासित टी- विश्व सनातन महासंघ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version