Political News : निर्मल महतो ने सीट छोड़ने की पेशकश की, सुदेश ने किया मना

विधानसभा चुनाव-2024 में आजसू पार्टी के निर्मल महतो (तिवारी महतो) ने मांडू सीट से जीत हासिल की है. रविवार को वह पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो से रांची स्थित आवास पर मिले.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 12:50 AM

रांची (संवाददाता). विधानसभा चुनाव-2024 में आजसू पार्टी के निर्मल महतो (तिवारी महतो) ने मांडू सीट से जीत हासिल की है. रविवार को वह पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो से रांची स्थित आवास पर मिले. पार्टी अध्यक्ष के लिए मांडू सीट छोड़ने की पेशकश की. कहा कि अगर अध्यक्ष का आदेश होगा, तो वे उनके लिए सीट छोड़ देंगे. पर अध्यक्ष सुदेश महतो ने मना कर दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी के सारे पदाधिकारी अपना-अपना काम करें. तिवारी महतो ही विधायक रहेंगे. वह पार्टी में विधायक की हैसियत से काम करेंगे. इसे लेकर तिवारी महतो का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं कि आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के लिए हम मांडू सीट छोड़ने के लिए तैयार हैं. विधानसभा में हमसे ज्यादा उनकी मौजूदगी जरूरी है. वह झारखंड के बड़े नेता हैं. हम पार्टी हित के लिए यह कदम उठाने को तैयार हैं. वायरल वीडियो में तिवारी महतो ने पत्रकारों से कहा कि पहले आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से रांची में मिलेंगे. इस पर उनकी राय जानेंगे, इसके बाद निर्णय लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version