12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: निर्मल महतो की जयंती पर आजसू पार्टी करेगी जनसभाएं, प्रतिमा का अनावरण करेंगे पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस

आजसू के संस्थापक व झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो की 73वीं जयंती 25 दिसंबर को है. आजसू पार्टी शहीद निर्मल महतो की 73वीं जयंती राज्यभर में मनाएगी. गांव से लेकर जिला स्तर पर सभाओं का आयोजन किया जाएगा.

रांची/पूर्वी सिंहभूम: आजसू पार्टी 25 दिसंबर को आजसू के संस्थापक व झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो की 73वीं जयंती राज्यभर में मनाएगी. केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने बताया कि झारखंड अलग राज्य आंदोलन के प्रणेता निर्मल महतो का नाम झारखंड के वजूद से जुड़ा है. निर्मल दा हमारी सोच को ऊर्जा प्रदान करते हैं. उनकी 73वीं जयंती पर आजसू पार्टी राज्य के सभी गांवों, पंचायतों, प्रखंडों, विधानसभा क्षेत्रों और जिलों में सभाओं का आयोजन करेगी. इस दौरान निर्मल महतो की सोच को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया जाएगा. झारखंड के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के बोड़ाम प्रखंड के मुकरुडीह-हलुदबनी मोड़ पर शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

शहीद निर्मल महतो की जयंती पर राज्यभर में सभाओं का आयोजन

25 दिसंबर को आजसू के संस्थापक व झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो की 73वीं जयंती है. आजसू पार्टी शहीद निर्मल महतो की 73वीं जयंती राज्यभर में मनाएगी. झारखंड अलग राज्य आंदोलन के प्रणेता निर्मल महतो की जयंती पर आजसू पार्टी राज्य के सभी गांवों, पंचायतों, प्रखंडों, विधानसभा क्षेत्रों और जिलों में सभाओं का आयोजन करेगी.

Also Read: झारखंड में जल्द बनेगी साहित्य अकादमी, किताब उत्सव के आखिरी दिन बोलीं झामुमो से राज्यसभा सांसद महुआ माजी

शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा का अनावरण करेंगे पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस

शहीद निर्मल महतो की 73वीं जयंती के अवसर पर जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत बोड़ाम प्रखंड के मुकरुडीह-हलुदबनी मोड़ पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

Also Read: आ अब लौट चलें: रांची में मिलन समारोह का आयोजन, सुमन सिंह के नेतृत्व में महिलाओं ने थामा कांग्रेस का दामन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें