रांची. निर्मला कॉलेज ने सोमवार को अपना 55वां स्थापना दिवस समारोह मनाया. इस अवसर पर रांची के मेट्रोपॉलिटन आर्च बिशप रेवरेड फादर विसेंट आइंद विशेष रूप से उपस्थित थे. उन्होंने सुसमाचार उपदेश दिया. साथ ही कहा कि हम किसी भी परिस्थिति में रहें, हमें अपने मूल्यों का निर्वाह ईमानदारी पूर्वक करना चाहिए.
उन्होंने माता मरियम के पवित्र गर्भ से प्रभु यीशु मसीह के जन्म की पावन कथा का वाचन करते हुए स्वयं के लिए ईश्वर निर्धारित योजना को समझ प्रभु चरणों में पूर्ण समर्पण का संदेश दिया. सिस्टर सुमन ने ईश प्रार्थना एवं माता मरियम की अभियर्थना की. प्राचार्या सिस्टर डॉ ज्योति ने बताया कि इस कॉलेज की स्थापना आठ दिसंबर 1969 में की गयी. इस कॉलेज को नैक से ए ग्रेड मिला है. वहीं सीपीइ दर्जा प्राप्त है. कॉलेज लड़कियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है.मिस्सा गान, स्तुति गान की प्रस्तुति
अर्पणा एक्का व पूनम ने बाइबिल के पहले एवं दूसरे पाठ का सस्वर वाचन किया. वहीं छात्राओं ने समस्त विश्व एवं मानव मात्र की कल्याण कामना करते हुए ईश प्रार्थना की. मिस्सा गान, स्तुति गान की प्रस्तुति भी की गयी. छात्राओं ने प्रार्थना नृत्य व आदिवासी नृत्य, लोकनृत्य किया. उप प्राचार्या सिस्टर शोभा व विजया ज्योति ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर प्रोविंसियल सिस्टर सुषमा बेक, सुपिरियर सिस्टर एल्विना मुंडू, पूर्व प्राचार्या डॉ सिस्टर बर्नाडीन, शिल्पा केरकेट्टा, तमन्ना कुजूर, डॉ कनक लता रिद्दि आदि उपस्थित थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है