‘झारखंड में बनी सरकार तो लागू करेंगे NRC’ विधानसभा चुनाव से पहले निशिकांत दुबे का बड़ा बयान

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा बयान दिया है कि झारखंड में बीजेपी सरकार बनने के बाद यहां एनआरसी लागू करेंगे.

By Kunal Kishore | October 9, 2024 5:48 PM

झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने बड़ा बयान दिया है. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार आने के बाद हम एनआरसी लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि संताल परगना में आदिवासियों की आबादी 45% थी लेकिन जनगणना के अनुसार अब 28 % रह गए हैं.

मुस्लिमों की आबादी में हुई बेतहाशा वृद्धि

निशिकांत दुबे यहीं नहीं रुके उन्होंने राज्य में मुस्लिमों की बढ़ती आबादी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पहले राज्य में 9 फीसदी मुस्लिम आबादी थी जो कि आब बढ़कर 24 % हो गई है. देश में मुस्लिम आबादी दर में 4 % की वृद्धि हुई तो संताल परगना में मुस्लिम आबादी में 14 % की वृद्धि कैसे हुई. दुबे ने कहा कि यह देश सभी धर्मों के लोगों का है लेकिन बांग्लादेशियों और पाकिस्तानियों के लिए यहां कोई जगह नहीं है.

जेएमएम का होगा सूपड़ा-साफ : निशिकांत दुबे

निशिकांत दुबे ने कहा कि जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को पिछली बार 48 सीटें आई थी लेकिन इस बार उन्हें 8 सीटें भी नहीं आएंगी. जेएमएम एक भ्रष्टाचारी पार्टी है और कांग्रेस ने घुसपैठियों को बढ़ावा दिया. उन्होंने झारखंड सीजीएल परीक्षा में कथित तौर पर हुए पेपर लीक के मामले हेमंत सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.

Also Read: मंईयां सम्मान योजना के बाद हेमंत सरकार देगी महिलाओं को हर माह 2500 रुपए, JMM ने चुनाव आयोग से मांगी अनुमति

Next Article

Exit mobile version