Jharkhand News:निशिकांत दुबे ने झारखंड में क्यों की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग,हेमंत सरकार पर लगाया ये आरोप
Jharkhand News: निशिकांत दुबे ने कहा कि कोरोना की आड़ में झारखंड में पंचायत चुनाव नहीं कराया जा रहा है, जबकि झारखंड के पड़ोसी के राज्यों बिहार और पश्चिम बंगाल में कोरोना काल में भी पंचायत चुनाव कराये गये.
Jharkhand News: झारखंड के गोड्डा से भाजपा के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने शून्यकाल के दौरान राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पंचायती राज व्यवस्था में भ्रष्टाचार चरम पर है और सरकार को कमीशन मिल रहा है. ऐसे में सरकार को इस मामले की सीबीआई जांच करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना का बहाना बनाकर झारखंड में पंचायत चुनाव नहीं कराना चाह रही है. पंचायतों को अधिकार देने वाले कानूनों का दुरुपयोग किया जा रहा है.
झारखंड के गोड्डा से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने शून्यकाल के दौरान ये आरोप लगाया कि झारखंड में पंचायतों को अधिकार देने वाले कानूनों का दुरुपयोग किया जा रहा है. कोरोना की आड़ में झारखंड में पंचायत चुनाव नहीं कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर कोरोना महामारी का बहाना बनाया जा रहा है, जबकि झारखंड के पड़ोसी के राज्यों बिहार और पश्चिम बंगाल में कोरोना काल में भी पंचायत चुनाव कराये गये.
झारखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार व पंचायत चुनाव नहीं कराने से हुए संवैधानिक संकट पर CBI जॉंच की माँग केंद्र सरकार से की pic.twitter.com/VLMSuRiRVt
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) December 13, 2021
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि झारखंड में पंचायती राज व्यवस्था में भ्रष्टाचार चरम पर है और राज्य सरकार को कमीशन मिल रहा है. श्री दुबे ने कहा कि इस मामले में सरकार को सीबीआई जांच करानी चाहिए और झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए.
Posted By : Guru Swarup Mishra