Jharkhand News:निशिकांत दुबे ने झारखंड में क्यों की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग,हेमंत सरकार पर लगाया ये आरोप

Jharkhand News: निशिकांत दुबे ने कहा कि कोरोना की आड़ में झारखंड में पंचायत चुनाव नहीं कराया जा रहा है, जबकि झारखंड के पड़ोसी के राज्यों बिहार और पश्चिम बंगाल में कोरोना काल में भी पंचायत चुनाव कराये गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2021 4:54 PM
an image

Jharkhand News: झारखंड के गोड्डा से भाजपा के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने शून्यकाल के दौरान राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पंचायती राज व्यवस्था में भ्रष्टाचार चरम पर है और सरकार को कमीशन मिल रहा है. ऐसे में सरकार को इस मामले की सीबीआई जांच करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना का बहाना बनाकर झारखंड में पंचायत चुनाव नहीं कराना चाह रही है. पंचायतों को अधिकार देने वाले कानूनों का दुरुपयोग किया जा रहा है.

झारखंड के गोड्डा से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने शून्यकाल के दौरान ये आरोप लगाया कि झारखंड में पंचायतों को अधिकार देने वाले कानूनों का दुरुपयोग किया जा रहा है. कोरोना की आड़ में झारखंड में पंचायत चुनाव नहीं कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर कोरोना महामारी का बहाना बनाया जा रहा है, जबकि झारखंड के पड़ोसी के राज्यों बिहार और पश्चिम बंगाल में कोरोना काल में भी पंचायत चुनाव कराये गये.


Also Read: आजादी का अमृत महोत्सव: झारखंड को इस कैटेगरी में मिला तीसरा स्‍थान, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की ये टीम पुरस्कृत

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि झारखंड में पंचायती राज व्यवस्था में भ्रष्टाचार चरम पर है और राज्य सरकार को कमीशन मिल रहा है. श्री दुबे ने कहा कि इस मामले में सरकार को सीबीआई जांच करानी चाहिए और झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए.

Also Read: Jharkhand News: मुक्ति कुजूर को नहीं मिली नौकरी, तो जमीन नहीं होने के बावजूद ऐसे कर रहे खेती, दे रहे रोजगार

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version