20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NIT Jamshedpur Recruitments 2021 : गुंजन को मिला 35 लाख का ऑफर, अब तक 200 स्टूडेंट्स का हो चुका है प्लेसमेंट

जमशेदपुर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर साइंस के छात्र गुंजन कुमार को रिकॉर्ड 35 लाख रुपये सालाना का ऑफर मिला है. इसके साथ ही अब तक इस संस्थान के 200 छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट मिल चुका है.

NIT Jamshedpur Recruitments 2021, Jharkhand News (जमशेदपुर) : भारत सरकार द्वारा स्थापित राष्ट्रीय महत्व की संस्था राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जमशेदपुर (National Institute of Technology, Jamshedpur) के कंप्यूटर साइंस के छात्र गुंजन कुमार अब तक का सबसे बड़ा ऑफर मिला है. कंप्यूटर हार्डवेयर की बहुराष्ट्रीय कंपनी इंट्यूट ने सालाना 35 लाख रुपये का ऑफर दिया है. अब तक इस संस्था के 200 छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है.

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), जमशेदपुर में गत 27 जुलाई से शुरू हुई नियोजन प्रक्रिया में कंप्यूटर साइंस का छात्र गुंजन कुमार को सबसे बड़ा ऑफर मिला है. गुंजन कुमार को इंट्यूट कंपनी ने सालाना 35 लाख रुपये का ऑफर दिया है.

रांची के अपर बाजार निवासी गुंजन कुमार के पिता विनय कुमार लैब टेक्नीशियन हैं, जबकि मां शिवानी कुमारी मेहता सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं. NIT में अब तक का सबसे बड़ा ऑफर मिलने पर गुंजन के माता-पिता काफी खुश हैं.

Also Read: Campus Placement 2021:IIT-ISM धनबाद के छात्रों का प्री प्लेसमेंट ऑफर,गूगल ने सबसे अधिक 54.57 लाख का दिया पैकेज

NIT के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ प्रह्लाद प्रसाद ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में पढ़ाई पूरी करने वाले छात्र-छात्राओं के नियोजन का 90 प्रतिशत लक्ष्य अक्तूबर तक पूरा होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अब तक संस्था के 200 छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ऑफर का औसत 16 लाख से बढ़कर 25 लाख रुपये तक चला गया है.

बता दें कि पिछले दिनों धनबाद के IIT-ISM के छात्रों का भी प्री प्लेसमेंट हुआ था. इसमें गूगल ने सबसे अधिक 54.57 लाख सालाना का पैकेज दिया था. इसके अलावा माइक्रोसाॅफ्ट, सैमसंग रिसर्च इंस्टीट्यूट बेंगलुरु, गोल्डमैन सेचे, वालमार्ट जैसे दिग्गज कंपनियों में नियुक्ति का ऑफर छात्रों को मिला था.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें