Loading election data...

NITI Aayog Delta Ranking 2022:नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में झारखंड देशभर में अव्वल, ये है ओवरऑल रैंकिंग

NITI Aayog Delta Ranking 2022: झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ मनीष रंजन द्वारा बताया गया कि रूर्बन मिशन में लगातार बेहतर कार्य किया जा रहा है एवं राज्य स्तर पर कार्य प्रगति की नियमित समीक्षा की जा रही है. जून महीने की डेल्टा रैंकिंग (नीति आयोग) में झारखंड ने पहला स्थान प्राप्त किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2022 4:16 PM
an image

NITI Aayog Delta Ranking 2022: श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना के तहत ग्रामीण विकास मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा जारी जून महीने की डेल्टा रैंकिंग (नीति आयोग) में झारखंड ने पहला स्थान प्राप्त किया है. ओवरऑल रैंकिंग में भी सुधार करते हुए राज्य ने आठवें पायदान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफलता प्राप्त की है. जून में लगातार प्रत्येक क्षेत्र में हुए बेहतर कार्य के कारण झारखंड के रैंक में सकारात्मक परिवर्तन आया है.

रूर्बन मिशन में किए जा रहे लगातार बेहतर कार्य

झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ मनीष रंजन द्वारा बताया गया कि रूर्बन मिशन में लगातार बेहतर कार्य किया जा रहा है एवं राज्य स्तर पर कार्य प्रगति की नियमित समीक्षा की जा रही है. उन्होंने संबंधित जिलों के अधिकारियों को राज्य के विकास के लिए और अधिक तत्परता से विकासोन्मुखी कार्यों पर जोर देने का निर्देश दिया है.

Also Read: Sapphire International School के छात्र विनय महतो हत्याकांड की होगी CBI जांच, झारखंड हाईकोर्ट ने दिया आदेश

जीविका भी, जीवन भी का मंत्र

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर ‘जीविका भी, जीवन भी’ मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है. इसी के तहत ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने की पहल की गई है. इस कार्य में रूर्बन योजना प्रभावी भूमिका निभा रही है. रूर्बन योजना का उद्देश्य क्षेत्र के सर्वांगीण विकास पर फोकस करना है. आर्थिक विकास और मूल्य सृजन, ईएनटी बढ़ाने तथा बुनियादी सेवाओं के साथ-साथ सिंचाई सुविधा के लिए कुआं इत्यादि के निर्माण पर जोर देना है.

Also Read: Jharkhand: झारखंड में 4 साल की बिटिया को मां-पिता ने तड़पा-तड़पा कर मार डाला, मां का भी नहीं पसीजा दिल

हर गांव-हर परिवार लाभान्वित करने का लक्ष्य

मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने जानकारी दी है कि झारखंड के ग्रामीण इलाकों में रूर्बन मिशन के तहत योजनाओं को धरातल पर उतराने में विभाग सफल रहा है. ग्रामीण विकास मंत्रालय (भारत सरकार) ने जून माह की डेल्टा रैंकिंग जारी की है. डेल्टा रैंकिंग में झारखंड देशभर में पहले पायदान पर है. ओवर ऑल परफार्मेंस में भी झारखंड ने सुधार करते हुए देशभर में 8वां स्थान अर्जित कर लिया है. भविष्य में रूर्बन मिशन से हर गांव-हर परिवार को लाभान्वित करना हमारा लक्ष्य है और पूरी उम्मीद है कि इस लक्ष्य को जरूर हासिल कर लेंगे.

Also Read: Jharkhand News: PM नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को झारखंड के देवघर में रुकेंगे पौने चार घंटे, ये है शेड्यूल

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version