सीएम हेमंत सोरेन के साथ बैठक के बाद बोले नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल, शुरू होंगे आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम
नीति आयोग के सदस्य विनोद कुमार पॉल ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के साथ बैठक के बाद प्रेस को संबोधित किया. इस दौरान सीएम के प्रति आभार जताते हुए कहा कि राज्यों के साथ मिलकर काम करने का उद्देश्य है देश का विकास करना. राज्यों का विकास होगा, तभी देश विकास कर सकेगा.
रांची: नीति आयोग के सदस्य विनोद कुमार पॉल रांची पहुंचे. उन्होंने बुधवार को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के साथ बैठक की. इस दौरान राज्य के चहुंमुखी विकास को लेकर चर्चा की. नीति आयोग के सदस्य श्री पॉल ने प्रेस को संबोधित करते हुए झारखंड सरकार के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि राज्यों का विकास होगा, तभी देश विकास कर सकेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकांक्षी जिलों के कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम शुरू करने का आदेश दिया है. इसके तहत देश के 500 सबसे कमजोर प्रखंडों का विकास किया जाएगा.
सीएम हेमंत सोरेन के प्रति जताया आभार
नीति आयोग के सदस्य विनोद कुमार पॉल ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के साथ बैठक के बाद प्रेस को संबोधित किया. इस दौरान सीएम के प्रति आभार जताते हुए कहा कि राज्यों के साथ मिलकर काम करने का उद्देश्य है देश का विकास करना. राज्यों का विकास होगा, तभी देश विकास कर सकेगा.
लागू हो रहा स्टेट सपोर्ट मिशन
नीति आयोग के सदस्य विनोद कुमार पॉल ने कहा कि स्टेट सपोर्ट मिशन लागू हो रहा है. इसमें राज्यों को भविष्य को देखते हुए लक्ष्य तय करना है, ताकि नीति आयोग के साथ मिलकर वे काम कर सकें. सभी राज्यों का चहुमुंखी विकास हो, यही नीति आयोग का लक्ष्य है.
आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम शुरू करने का आदेश
नीति आयोग के सदस्य विनोद कुमार पॉल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकांक्षी जिलों के कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम शुरू करने का आदेश दिया है. पिछले 3 जनवरी को इसका शुभारंभ हो गया है. इसके तहत देश के 500 सबसे कमजोर प्रखंडों के विकास को लेकर जोर दिया जाएगा. सभी राज्यों का चहुंमुखी विकास हो, यही नीति आयोग का लक्ष्य है.
Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बटकुरी, जहां नक्सली कभी नहीं दे सके दस्तक