Loading election data...

झारखंड के लिए नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान- पलामू में NH-39 बनेगा फोर लेन, खर्च होंगे 1390.77 करोड़ रुपये

गडकरी ने कहा है कि इसके लिए सरकार 1390.77 करोड़ रुपये खर्च करेगी. सरकार ने इस योजना के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. इस राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के बाद सांखा, सुपवा, पड़वा, मेदिनीनगर, चियांकी, हिरसा, पोलपोल और भोगू में सड़क फोर लेन हो जायेगी.

By Mithilesh Jha | October 8, 2022 8:10 PM
an image

झारखंड (Jharkhand News Today) के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बड़ा ऐलान किया है. सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि झारखंड राज्य के पलामू जिले (Palamau District) में राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-39) को विकसित किया जायेगा. इसके तहत पलामू जिला में भोगू गांव से सांखा, गढ़वा रोड को फोर लेन बनाया जायेगा. भोगू गांव से सांखा तक की दूरी करीब 49 किलोमीटर है.

इन इलाकों से गुजरता है एनएच-39

नितिन गडकरी ने कहा है कि इसके लिए सरकार 1390.77 करोड़ रुपये खर्च करेगी. सरकार ने इस योजना के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. इस राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के बाद सांखा, सुपवा, पड़वा, मेदिनीनगर, चियांकी, हिरसा, पोलपोल और भोगू में सड़क फोर लेन हो जायेगी. इससे इन इलाकों के दोनों ओर बसे गांवों के लोगों को भी फायदा होगा.

Also Read: केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने झारखंड के राजगंज बाईपास की खूबसूरत तस्वीर की शेयर, कहा-ये नया भारत है

869 किलोमीटर लंबा है एनएच-39

बता दें कि एनएच-39 की कुल लंबाई 869 किलोमीटर है, जो मध्यप्रदेश से उत्तर प्रदेश होते हुए झारखंड तक जाती है. यह एनएच मध्यप्रदेश के झांसी, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, उत्तर प्रदेश के रेनुकूट, शक्तिनगर और झारखंड के गढ़वा, डाल्टनगंज, लातेहार, चंदवा, चान्हो, मांडर और रातु होते हुए रांची तक पहुंचती है.

नितिन गडकरी ने किया रोड कांग्रेस की प्रदर्शनी का उद्घाटन

नितिन गडकरी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रोड कांग्रेस की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री जेनरल वीके सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ यूपी के मंत्री जितिन प्रसाद भी मौजूद थे. यूपी के सीएम और राज्य के लोक निर्माण विभाग के मंत्री ने श्री गडकरी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया.

बिहार-यूपी सीमा पर भी होगा 4 लेन हाई-वे का निर्माण

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री गडकरी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में NH-31 के गाजीपुर-बलिया-यूपी/बिहार राज्य सीमा (ग्रीनफील्ड) खंड (पैकेज- I) के हृदयपुर से शाहपुर खंड के 4-लेन हाई-वे निर्माण को भी स्वीकृति देने की जानकारी ट्वीट के जरिये दी. उन्होंने कहा कि इस निर्माण पर 1706.471 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

Exit mobile version