रांची के ओल्ड विधानसभा मैदान में आयोजित सड़कों के शिलान्यास सह उदघाटन समारोह में केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश को वायु, ध्वनि आदि प्रदूषण से मुक्त करना है, पर आज दुख और दर्द होता है कि 40 प्रतिशत प्रदूषण रोड के कारण हो रहा है. डीजल-पेट्रोल की वजह से यह स्थिति है. किसान हमारे अन्नदाता हैं. हमने कहा कि उन्हें ऊर्जा दाता भी बनाना है और अब उनके बिटुमिंस दाता बनाने की पॉलिसी बनायी है. इसके लिए स्कीम ला रहे हैं. यह सब उनकी उपज से ही संभव है. इससे किसानों में खुशहाली आयेगी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड के विकास का श्रेय यहां की जनता को जाता है. अगर वे हमें नहीं जिताते, तो मोदी की सरकार नहीं बनती. हम भी मंत्री नहीं बनते. ऐसे में विकास भी नहीं हो पाता. अब नहीं पूछता कोई टाटा रोड के बारे में : कहा कि पहले झारखंड के नेता मिलते ही टाटा रोड कब बनेगा, यह सवाल करते थे, लेकिन अब यह कोई नहीं पूछ रहा. टाटा रोड बन गया है. इससे आवागमन काफी सुगम हो गया है.
उन्होंने कहा कि यहां के सांसदों ने जितनी भी सड़कों की मांगें रखी है, सारी दे दी गयी है. अब कोई भी उनका डिमांड मेरे पास नहीं बचा है. इसलिए सांसद अब मेरे पास आते नहीं. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने से झारखंड और यहां के वासियों की तकदीर बदलेगी. उन्होंने कहा कि रास्ता ही सबकुछ बदलता है. रोड, हवाई मार्ग और रेल कनेक्टिविटी से ही विकास का द्वार खुलता है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि वर्ष 2014 से झारखंड में विकास की गंगा बह रही है.
सड़कों का जाल बिछ रहा है. सांसद बीडी राम ने कहा कि पूरे देश में गुणवत्ता वाली और तकनीकी वाली सड़क बन रही है. विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है. मौके पर सांसद आदित्य साहू, विद्युत वरण महतो, मेयर आशा लकड़ा, पथ निर्माण सचिव सुनील कुमार, एनएचएआइ झारखंड के आरओ शैलेंद्र मिश्र आदि थे. इस अवसर पर बड़ी संख्या में राज्य के अलग-अलग हिस्से से भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी पहुंचे.