केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 23 मार्च को झारखंड में करेंगे 17 परियोजनाओं का शिलान्यास, देंगे करोड़ों की सौगात
नितिन गडकरी के आगमन की तैयारी को लेकर अधिकारी जुट गये हैं. झारखंड एनएचएआइ के अधिकारी शनिवार को जमशेदपुर गये. वहां शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया
केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 23 मार्च को झारखंड के 17 परियोजनाओं का शिलान्यास और दो का उद्घाटन करेंगे. इसमें 14 परियोजना झारखंड एनएच उपभाग और पांच परियोजना एनएचएआइ का है. श्री गडकरी पहले जमशेदपुर में दोपहर दो बजे फिर रांची के ओल्ड विधानसभा मैदान में शाम पांच बजे आयोजित शिलान्यास सह उदघाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इसकी तैयारी में अधिकारी जुट गये हैं. झारखंड एनएचएआइ के अधिकारी शनिवार को जमशेदपुर गये. वहां शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया. इसमें झारखंड एनएचएआइ के मुख्य महाप्रबंधक एसके मिश्रा सहित अन्य अफसर मौजूद थे.
इनका होगा शिलान्यास
-
1876 करोड़ की लागत से जमशेदपुर में कालीमंदिर से डिमना चौक बालीगुमा तक फोर लेन का डबल डेकर एलिवेटेड रोड करीब 10 किमी का
-
423 करोड़ से पश्चिमी सिंहभूम में एनएच के एनएच 320 -जी में 0 से 42 किमी तक सड़क का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण
-
99 करोड़ की लागत से पश्चिमी सिंहभूम में एनएच 75 पर झिंकपानी और तालाबुरू रेलवे स्टेशन के बीच आरओबी
-
96 करोड़ की लागत से एनएच 75 पर झिंकपानी से तालाबुरू रेलवे स्टेशन के बीच आरओबी
-
91 करोड़ की लागत से एनएच 75 पर सिंहपोखरिया से झिंकपानी रेलवे स्टेशन के बीच आरओबी
-
514 करोड़ की लागत से पश्चिमी सिंहभूम व सिमडेगा क्षेत्र में एनएच 320 जी पर 98 से 196 किमी के बीच सड़क निर्माण
-
73 करोड़ की लागत से पूर्वी सिंहभूम में भुईया सिनान से सुसनी भाया हाथीखेड़ा रोड का निर्माण
-
104 करोड़ से पूर्वी सिंहभूम में फुलडुंगरी (एनएच 33) से झांटीझरना भाया बुरुडीह तक सड़क निर्माण
-
1007 करोड़ की लागत से बोकारो और रामगढ़ क्षेत्र में जैनामोड़ से गोला तक फोर लेन एक्सप्रेस वे
-
1214 करोड़ की लागत से रामगढ़ और रांची क्षेत्र में ओरमांझी से गोला तक फोर लेन एक्सप्रेस वे
-
57 करोड़ की लागत से गुमला और सिमडेगा क्षेत्र में एनएच 23 पर सड़क निर्माण
-
458 करोड़ की लागत से लोहरदगा में लोहरदगा बाइपास का निर्माण
-
68 करोड़ की लागत से बोकारो और हजारीबाग में बनासो से बुडगड्डा रोड में सड़क निर्माण
-
59 करोड की लागत से गुमला में चैनपुर से महुआडांड़ (डुमरी तक) टू लेन सड़क निर्माण
-
रांची में एनएच 33 में भगवान आदित्यनाथ मंदिर का सड़क
-
34 करोड़ की लागत से गोला से चारू रोड के बीच आरओबी निर्माण
इसका होगा उद्घाटन
-
जमशेदपुर से महुलिया फोर लेन सेक्शन में 233 से 277 के बीच छूटे हुए भाग का
-
एनएच 33 में रामगढ़ के पटेल चौक के पास वीयूपी का निर्माण