नियोजन नीति को लेकर BJP ने फिर किया हंगामा, 60-40 नाय चलतो की टी- शर्ट पहन पहुंचे विधानसभा

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होती भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर हेमंत सरकार के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिये थे. सभी एक तरह की टी- शर्ट पहनकर विधानसभा पहुंचे थे, जिसमें 60-40 नाय चलतो लिखा हुआ था

By Sameer Oraon | March 14, 2023 12:41 PM

झारखंड विधानसभा में मंगलवार को भी सदन की शुरुआत हंगामेदार रही. भाजपा विधायकों ने नियोजन नीति को लेकर हंगामा किया. सदन शुरू होने से पहले ही भाजपा नेता 60-40 नाय चलतो का नारा लगाते दिखे. गौरतलब है कि कल से ही भाजपा नेता नयी नियोजन नीति को लेकर तल्ख तेवर अपनाये हुए हैं.

इससे पहले विधानसभा की कार्यवाही शुरू पहले भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर हेमंत सरकार के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिये थे. सभी एक तरह की टी- शर्ट पहनकर विधानसभा पहुंचे थे, जिसमें 60-40 नाय चलतो लिखा हुआ था. हर कोई अपने हाथों में तख्तियां लिये विधि सम्मत नियोजन नीति को लागू करने की मांग कर रहे थे. विपक्षी नेताओं का आरोप है कि मौजूदा सरकार युवाओं के भविष्य के साथ क्रूर मजाक कर रही है. सभी सीएम हेमंत सोरेन से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.


वेल में भी घुसकर किया हंगामा

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद बीजेपी विधायकों ने एक बार फिर वेल में घुसकर सरकार से जवाब मांगा. इस दौरान स्पीकर रवींद्रनाथ महतो उनसे शांत रहने की अपील करते रहे लेकिन, वो नहीं मानें. सभी नये नियोजन नीति को वापस लेने की जिद्द पर अड़े थे और साथ ही साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस पर जवाब मांग रहे थे. उनका आरोप है कि सरकार ने फर्जी तरीके से सर्वे किया है. वहीं, आजसू प्रमुख सुदेश महतो का कहना है कि सरकार अभी तक नियोजन नीति स्पष्ट नहीं कर रही है जिसके चलते असमंजस की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की नीति बनीं है उसे लेकर कोई भी सवाल करेगा, जिस तरह की स्थिति अभी प्रारंभ हुई है वो अभी बड़ा होगा. उन्होंने बन्ना गुप्ता को नसीहत देते हुए कहा कि पहले वो अपने विधायकों को समझायें. उन्हें जाकर पहले राज्य की जनता के सामने स्थिति सपष्ट करनी चाहिए.

अपनी ही सरकार पर बरसे लोबिन हेंब्रम

इधर झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने भी नियोजन नीति पर अपनी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि नयी नियोजन नीति से छात्रों में निराशा है. साथ ही साथ उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से सवाल पूछा है कि मुख्यमंत्री को बाहरी लोगों से इतना प्रेम क्यों है.

रामेश्वर उरांव बोले ने दिया जवाब

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने नियोजन नीति पर सवालों के जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी बेवजह धरना प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री सभी के सवालों का जवाब दे देंगे.

Next Article

Exit mobile version